खोदावंदपुर/बेगूसराय। देश में बढ़ रही बेरोजगारी एवं कृषि से युवकों के पलायन को कम करने के लिए कृषि विज्ञान केंद्र खोदावन्दपुर में पांच दिवसीय कृषि यंत्रीकरण विषय पर प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया. अपने उदघाटन भाषण के दौरान केविके के वरीय वैज्ञानिक सह प्रधान डॉ राम पाल ने नव युवकों का कृषि की ओर आकर्षित करते हुए यह बातें कहीं. उन्होंने कहा कि फसल बुवाई की मशीनों जैसे जीरो टिलेज, हैप्पी सीडर, पोटैटो प्लांटर आदि, सिंचाई विधियां जैसे ड्रिप एवं स्प्रिंकलर, फसल सुरक्षा के लिए ड्रोन तकनीकी, फसल कटाई के लिए रीपर, पोटैटो डिगर, कम्बाइन हार्वेस्टर आदि से युवक कैसे गांव में रहकर एक सम्मानित जीवन जी सकते हैं. वहीं प्रशिक्षक डॉ सुषमा टम्टा ने युवकों को केंद्र पर उपलब्ध विभिन्न मशीनों के बारे में विस्तृत जानकारी दी. यह प्रशिक्षण आत्मा बेगूसराय के सहयोग से संचालित किया जा रहा है, जिसमें जिले के विभिन्न प्रखंडों के 30 युवक- युवतियां भाग ले रही है. प्रशिक्षण के उपरांत युवक अपने अपने गांव में कृषि यंत्र बैंक स्थापित कर अपनी जीविका चला सकते हैं. प्रशिक्षणार्थियों को केंद्र पर उपलब्ध लेजर लैंड लेवलर, बुवाई की मशीनें, विभिन्न प्रकार के हल, थ्रेसर, हस्त चलित एप करण बूम स्प्रेयर अंतः सतही सिंचाई प्रणाली आदि के बारे में विस्तृत जानकारी दी जायेगी.