खोदावंदपुर/बेगूसराय। मंगलवार को खोदावंदपुर प्रखंड क्षेत्र के बाड़ा गांव स्थित मां मोटर्स ने नयी बाइक पल्सर पी150 का लॉन्च किया है. इससे वाहन चालकों में काफी खुशी देखी जा रही है. आयोजित कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन मां बजाज मोटर्स सेल्स एण्ड सर्विस बाड़ा के निदेशक प्रकाशचंद्र उर्फ श्याम झा ने फीता व केक काटकर किया. इस मौके पर निदेशक श्री झा ने कहा कि पल्सर पी150 पहले के पल्सर 150 से काफी अलग है. पहले के पल्सर में डबल डिस्क ब्रेक में कीक की सुविधा नहीं थी, जिसके कारण बैटरी लो होने पर गाड़ी को स्टार्ट करने में काफी परेशानी होती थी, परंतु इस बाइक में कीक भी दे दिया गया. साथ में हेड लाइट में भी एलईडी का खास फीचर दिया गया है. जो गाड़ी को और भी शानदार बनाता है.वहीं अभी की महंगाई की दौड़ में पेट्रोल का असर जेब पर पड़ता है, लेकिन इस बाइक की नई तकनीक ने गाड़ी को और भी शानदार बना दिया है. इस मौके पर दर्जनों वाहन चालकों ने उक्त बाइक के विशेषताओं के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त किया.