खोदावंदपुर: दीया की आग से झूलसी महिला की इलाज के दौरान गयी जान, परिजनों में मचा कोहराम

खोदावंदपुर/बेगूसराय। दीपावली की रात शिव मंदिर में दीया जलाने के क्रम में बुरी तरह से झुलसी महिला की इलाज के दौरान जान चली गयी. मृतक महिला मेघौल गांव निवासी नरेश सिंह की 60 वर्षीया पत्नी प्रमिला देवी है. विदित हो कि गत 24 अक्टूबर को दीपावली की रात प्रमिला देवी अपने घर एवं पड़ोस की कई महिलाओं के साथ दीया जलाने गांव के पूरब टोला स्थित शिव मंदिर गयी थी. दीया जलाने के क्रम में बगल की दीया के लौ से उनके कपड़े में आग लग गयी, जिससे वह बुरी तरह झुलस गयी थी. उन्हें इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खोदावन्दपुर में भर्ती कराया. जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद हालत नाजुक देख उसे बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय रेफर कर दिया गया. वहां उनकी हालत में सुधार होता नहीं देख चिकित्सकों ने उन्हें जख्मी महिला को पटना रेफर कर दिया. जहां इलाज के दौरान शनिवार को उन्होंने अपना दम तोड़ दिया. महिला की मौत की खबर से उनके परिजनों में कोहराम मच गया.