खोदावंदपुर/बेगूसराय। खोदावन्दपुर के मोहम्मद गुलाम कादिर को आपदा प्रबंधन में राज्य प्रशिक्षक बनाया गया है. वे मूल रूप से सागी पंचायत के नुरुल्लाहपुर गांव के रहनेवाले हैं. गुलाम कादिर को आपदा प्रबंधन प्राधिकार में राज्य प्रशिक्षक बनाए जाने पर क्षेत्र के आपदा प्रबंधन से जुड़ें दर्जनों स्थानीय प्रशिक्षकों एवं स्वयंसेवको के अलावे सामाजिक व राजनीतिक दलों के कार्यकर्ताओं समेत प्रबुद्धजनों ने उन्हें बधाई व शुभकामनाएं दी है. बताते चले कि आठ नवम्बर को पटना के अधिवेशन भवन में बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की 15वॉ स्थापना दिवस समारोह मनाया गया. आयोजित कार्यक्रम का उदघाटन बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, वित्त मंत्री विजय कुमार चौधरी, जल संसाधन मंत्री संजय झा, आपदा प्रबंधन मंत्री मोहम्मद शहनाज, मुख्य सचिव आमिर सुहानी, प्रधान सचिव दीपक कुमार, आपदा प्रबंधन के सचिव संजय अग्रवाल, प्राधिकरण के उपाध्यक्ष उदयकांत मिश्रा, सदस्य पूर्व आइपीएस अधिकारी पीएन राय आदि ने संयुक्त रुप से दीप प्रज्वलित कर किया.इसकी जानकारी देते हुए आपदा प्रबंधन के नवनियुक्त राज्य प्रशिक्षक गुलाम कादिर ने बताया कि बेगूसराय जिले में आपदा जागरूकता के क्षेत्र में बेहतर कार्य करने के आधार पर राज्य सरकार ने स्थापना दिवस समारोह के मौके पर मुझे आमंत्रित किये. और आपदा प्रबंधन में राज्य प्रशिक्षक के रुप में मुझे सम्मानित किया गया है. उन्होंने कहा कि बेगूसराय जिले में आपदा प्रबंधन जन जागरूकता से क्षेत्र में काफी बढ़ चढ़कर कार्य किया गया है. बेगूसराय डीएम के निर्देश पर मोहम्मद गुलाम कादिर ने सभी सरकारी संस्थानों, संबंधित विभाग के पदाधिकारियों, जनप्रतिनिधियों एवं समुदायों से समन्वय स्थापित कर उक्त गतिविधियों का सफल कर्यान्वयन किया है. नवनियुक्त राज्य प्रशिक्षक ने बताया कि पदाधिकारी, सरकारी कर्मियों, आंगनबाड़ी सेविका, आशा कार्यकर्ता, जीविका दीदी, सामुदयों के बीच जागरूकता प्रशिक्षण निरन्तर चलाकर जागरूक किया गया, जिसमें गृह रक्षा वाहिनी, अग्निशमन सेवा के दल, एसडीआरएफ टीम, एनडीआरएफ की टीम, सभी अंचल अधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं सभी प्रखंड प्रशासन व जनप्रतिनिधियों ने भी समय समय पर इन्हें सहयोग किया. उन्होंने बताया कि बेगूसराय जिले में अब तक 540 राजमिस्त्रीयों को अनुभवी, दक्ष अभियंता से भूकंप रोधी विषय पर प्रशिक्षण करवाया गया. 2500 सामुदायिक वालंटियर्स को प्रशिक्षण कराया गया, हर अंचल में 25- 25 आपदा जागरूकता बल का गठन किया जा रहा है. हर अंचल में पंचायत वार 10- 10 गोताखोरों को एसडीआरएफ से प्रशिक्षण दिलवाने की तैयारी की जा रही है.