खोदावन्दपुर: घटिया सड़क निर्माण कार्य देख ग्रामीणों का फुटा आक्रोश, गुस्साए लोगों ने डीएम से पीसीसी निर्माण कार्य की जांच करवाने का कर रहे थे मांग *मामला फफौत पंचायत के चकवा तीन बटिया से योगीडिह गांव जानेवाली मुख्य पथ का*

खोदावंदपुर/बेगूसराय। मंगलवार को फफौत पंचायत के चकवा गांव से पूरब तीन बटिया से योगीडिह गांव जानेवाली मुख्य पथ पर घटिया सड़क निर्माण कार्य देख ग्रामीणों का आक्रोश फुट पड़ा. तथा गुस्साए लोगों ने डीएम से पीसीसी निर्माण कार्य की जांच करवाने की मांग कर रहे थे. ग्रामीण नरेश महतो, बालेश्वर साह, मुकेश कुमार, दिनेश कुमार, संतोष कुमार, अखिलेश महतो, जगदीश महतो सहित अनेक लोगों ने बताया कि पीसीसीकरण कार्य के लिए लाया गया गिट्टी हाथ से टूट रहा है. उन्होंने बताया कि कभी गिट्टी में मिट्टी मिलाकर पीसीसी कार्य की जाती है तो कभी सीमेंट घटिया किस्म का उपयोग किया जाता है. जब ग्रामीणों ने इसका विरोध करते हैं तो संवेदक के मुंशी एवं कर्मियों के द्वारा धमकी दिया जाता है. ग्रामीणों ने बताया कि यह कोयला वाला गिट्टी है, जो हाथ से भी टूट जाता है. जब गिट्टी में आग लगाया गया तो गिट्टी जलने लगी. इससे अनुमान लगाया जा सकता है कि यह गिट्टी है या कोयला. उन्होंने बताया कि बगैर आबादी वाले क्षेत्रों में संवेदक व विभागीय अधिकारियों की मिलीभगत से पीसीसी कार्य करवाया जा रहा है. इतना ही नहीं बिना पानी का पीसीसी कार्य किया जाता है. वाइब्रेटर का उपयोग भी सही ढंग से नहीं किया जाता है. इस समस्या को लेकर कई बार विभागीय अधिकारियों से निर्माणाधीन स्थल का जांच करने की मांग की गयी, परंतु कोई भी अधिकारी अब तक इस ओर ध्यान देना मुनासिब नहीं समझें. विदित हो कि विगत दिनों इसी पथ में घटिया निर्माण कार्य देख आक्रोशित दर्जनों ग्रामीणों ने निर्माण कार्य को रोककर जमकर धरना प्रदर्शन किया था. धरना की सूचना पाकर पहुंचे स्थानीय पंचायत प्रतिनिधियों एवं प्रबुद्धजनों ने आक्रोशित लोगों को समझा बुझाकर शांत किया और संवेदक से त्रुटि में सुधार करवाने का आश्वासन देकर धरना समाप्त किया गया. ग्रामीणों द्वारा बार बार शिकायत करने के बावजूद भी संवेदक के कर्मियों द्वारा घटिया निर्माण करने से बाज नहीं आ रहे हैं. 
बताते चले कि मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना से इस पथ को बनाया जा रहा है. इस पथ की लंबाई 1.950 किलोमीटर है, जिसकी प्राक्कलित राशि एक करोड़ बाइस लाख तीन हजार आठ सौ बारह रुपये है. कार्य आरंभ की तिथि 12 जनवरी 2022 तथा समाप्ति की तिथि 11 जनवरी 2023 अंकित है. निर्माणाधीन सड़क का संवेदक जय माता भगवती कंट्रक्शन एण्ड को. न्यू चाणक्य नगर वार्ड नंबर 38 बेगूसराय है. तथा कार्यकारी एजेंसी कार्यपालक अभियंता ग्रामीण कार्य विभाग, कार्य प्रमंडल मंझौल बखरी है. इनके द्वारा कार्य किया जा रहा है.
इस संदर्भ में कार्य स्थल पर मौजूद संवेदक के मुंशी कुंदन कुमार से पूछने पर बताया कि कुछ सड़ा हुआ गिट्टी आ गया है, ढ़लाई के वक्त मजदूर से चुनवा लिया जायेगा. उन्होंने कहा कि गिट्टी में कोयला कैसे आ सकता है, चूंकि कोयला काफी कीमती दरों में उपलब्ध करवाया जाता है. घटिया निर्माण कार्य के बाबत पूछने पर उनलोगों ने कुछ भी बताने से इनकार कर दिया.