खोदावंदपुर: सड़क हादसे में दो युवकों की दर्दनाक मौत से सागीडिह गांव में पसरा मातमी सन्नाटा, अपने परिवार का एकलौता पुत्र था मृतक राम दास

खोदावंदपुर/बेगूसराय। मंगलवार की देर शाम बेगूसराय- रोसड़ा मुख्य पथ एस एच 55 पर नारायणपुर ढ़ाला के समीप सड़क हादसे में दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गयी. इस घटना के मृतकों के परिजनों में कोहराम मच गया. मृतक सागी पंचायत के वार्ड 13 स्थित सागीडिह गांव निवासी महेन्द्र पासवान का 33 वर्षीय पुत्र रंजय पासवान व इसी गांव के बाल किशुन दास के 39 वर्षीय इकलौते पुत्र राम दास है. जबकि सागी गांव के वार्ड 12 निवासी रामेश्वर पासवान का 35 वर्षीय पुत्र रघुनाथ पासवान गंभीर रुप से जख्मी हो गया था. जो आज भी अस्पताल में इलाज के दौरान जीवन मौत से जूझ रहा है. मृतक राम दास अपने परिवार का एकलौता चिराग था, जो बुत गया. मृतक रंजय अपने परिवार का एकलौता कमाऊ सदस्य था, जो अब दुनिया में नहीं रहा. रंजय पंजाब में रहकर मजदूरी करता था. जो गत सोमवार को पंजाब से घर आया था. मृतक राम दास अपने पीछे वृद्ध पिता बाल किशुन दास व माता रामपरी देवी, पत्नी नगीना देवी, दो पुत्र 19 वर्षीय भगवान दास व छह वर्षीय दिपांशु कुमार तथा चार पुत्री 17 वर्षीय नंदनी कुमारी, 15 वर्षीय खुशबू कुमारी, 13 वर्षीय चांदनी कुमारी तथा 8 वर्षीय पूनम कुमारी को छोड़ गया है, जबकि मृतक रंजय के पीछे उनके वृद्ध पिता महेंद्र पासवान, माता वीणा देवी, पत्नी ज्योति देवी, जवान पुत्री 17 वर्षीय प्रीति कुमारी तथा तीन छोटे छोटे पुत्र 14 वर्षीय शिवम कुमार, 09 वर्षीय सत्यम कुमार तथा 05 वर्षीय रोहन कुमार के सर से पिता का साया छीन गया है. एकलौता चिराग राम दास तथा परिवार का एकमात्र कमाऊ पुत्र रंजय की मौत से पूरे परिवार में कोहराम मचा है. बूढ़े माता- पिता, जवान विधवा पत्नी, विवाह की दहलीज पर पहुंची बेटी तथा पापा- पापा की रट लगा रहे बच्चे की करुण क्रंदन से पूरे सागीडीह गांव का माहौल गमगीन हो गया.
सड़क पर ट्रक का खड़ा होना बना मौत का कारण-
बताते चले कि दौलतपुर मोक्कर्री चौक से नारायणपुर ढ़ाला तक सड़क के दोनों ओर सैकड़ों बालू लदा ट्रक, हाइवा, ट्रेक्टर खड़ा रहता है. यहां प्रतिदिन सड़क पर बालू गिट्टी की मंडी सजता है. यह बेगूसराय- रोसड़ा मुख्य पथ एस एच 55 है, जो काफी व्यस्त पथ है. सड़क पर ट्रक का खड़ा रहना ही हादसे का कारण बना है. स्थानीय लोगों ने बताया कि बायीं ओर से सड़क किनारे ट्रक खड़ा था और बाड़ा पेठिया से एक बाइक पर सवार तीनों युवक सागी चौक की ओर तीव्र गति से जा रहा था. तभी एक अज्ञात वाहन ने ओवरटेक किया. जिससे बाइक चालक का संतुलन बिगड़ गया और बाइक खड़ी ट्रक में पिछे से जबरदस्त ठोकर मार दिया. इस हादसे में बाइक सवार दो युवकों की घटनास्थल पर दर्दनाक मौत हो गयी. और एक युवक गंभीर रुप से जख्मी हो गया.
जरा इनकी सुनिए:-
स्थानीय ग्रामीणों ने बताया की एस एच 55 पर सड़क किनारे बालू गिट्टी का मंडी सजने और सड़क पर सौदेबाजी होने के पीछे स्थानीय पुलिस प्रशासन की मिलिभगत है. जो सुविधा शुल्क लेकर सड़क से इन वाहनों को नहीं हटाती है और न ही कारवाई करती है. अबतक दर्जनों लोगों की जाने जा चुकी है. जब घटना होता है तो एक दो रोज पुलिस ट्रक वालों को खदेड़ देती है तथा कुछ दिन बाद पुनः मंडियां सजने लगता है. स्थानीय लोगों ने जिला प्रशासन से यहां सड़क पर बालू गिट्टी मंडी पर रोक लगाने का मांग की है, ताकि राहगीर खतरा से बच सकें.