बेगूसराय: सिमरिया गंगा घाट पर सब तरह की सुविधा श्रद्धालुओं को दी जाएगी, ताकि कोई दिक्कत ना हो: नीतीश *सीएम ने सिमरिया गंगा घाट पर कल्पवासियों का हाथ जोड़कर किया अभिवादन*

खोदावन्दपुर/बेगूसराय। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा सिमरिया गंगा घाट पर सब तरह की सुविधा श्रद्धालुओं को अब दी जाएगी, ताकि कोई दिक्कत गंगा घाट पर ना हो, सीएम ने कहा कि श्रद्धालुओं के लिए सिमरिया घाट पर इंजीनियर के द्वारा बनाए गये नक्शा के अनुरूप स्नान घाट का निर्माण, धर्मशाला का निर्माण, स्थाई शौचालय का निर्माण, धार्मिक अनुष्ठान हेतु मंडप का निर्माण, ओपन स्टेज, स्नान घाट पर चेंजिंग रूम, गंगा आरती हेतु विनिदिष्ट स्थल, श्रद्धालुओं के लिए घाट पर बैठने की समुचित व्यवस्था, प्रकाश की समुचित व्यवस्था के साथ गंगा घाट के पूरब मुक्तिधाम को भी सब तरह से अब विकसित किया जाएगा, सीएम ने कहा कि स्नान करने वाले श्रद्धालुओं के लिए गंगा घाट पर गंगा पानी के नीचे तक सीढ़ी बनाया जाएगा। सीएम ने कहा कि हर वर्ष यहां पर भारी संख्या में श्रद्धालु गंगा स्नान करने के लिए कार्तिक मास में पहुंचते हैं। जब सब कुछ यहां पर बनकर तैयार हो जाएगा तो और अधिक संख्या में यहां पर श्रद्धालु पहुंचेगे। उन्होंने कहा कि 2023 में अर्ध कुंभ यहां पर लगेगा, इसलिए मैंने अधिकारियों को कहा है कि जितना जल्दी हो सकें कार्य को शुरू कर श्रद्धालुओं के लिए सारी सुविधाएं उपलब्ध करा दें। सीएम गंगा घाट पर पहुंचने के बाद चारों तरफ खड़े कल्प वासियों को हाथ जोड़कर अभिवादन किया। और फिर वहां से निरीक्षण करने के बाद सड़क मार्ग से बरौनी एनटीपीसी हेलीपैड स्थल के लिए सडक मार्ग से रवाना हुए। सीएम के साथ में जल संसाधन मंत्री संजय कुमार झा, वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी, मटिहानी विधायक राजकुमार सिंह, बेगूसराय डीआईजी सत्यवीर सिंह, डीएम रोशन कुशवाहा, एसपी योगेंद्र कुमार, एडीएम राजेश कुमार सिंह, डीडीसी सुशांत कुमार, सदर एसडीएम रामानुज प्रसाद सिंह आदि मौजूद थे।