बेगूसराय: मिथिला का पाग, चादर व मखाना का माला पहनाकर, खालसा के संतों ने किया सीएम का भव्य स्वागत

खोदावंदपुर/बेगूसराय। राजकीय कल्पवास मेला सिमरिया के अखिल भारतीय चतुर्भुज खालसा में बुधवार को सीएम नीतीश कुमार संतों से मिलने पहुंचे। जहां संतों ने संयुक्त रुप से उनका भव्य स्वागत किया। सीएम को अखिल भारतीय चतुर्भुजी खालसा दरभंगा पचाढी के महंत महामंडलेश्वर राम उदित दास उर्फ मोनी बाबा, विष्णु देवा चार्य, बबुआ हनुमान, वैष्णव दास रामायणी आदि ने सीएम को मिथिला की संस्कृति के अनुरूप सबसे पहले मिथिला का पाग, चादर व मखाना का माला पहनाकर उनका स्वागत वेद मंत्र का उच्चारण के साथ शंख की ध्वनि बजाकर किया। सीएम नीतीश कुमार के साथ में जल संसाधन मंत्री संजय कुमार झा और मंत्री विजय कुमार चौधरी भी मौजूद थे। सीएम को संतों ने गंगा व राम दरबार का प्रतीक चिन्ह भी भेंट किया और सीएम को भगवान का चरणा अमृत दिया, जिसे सीएम ने ग्रहण किया। इस मौके पर संत विष्णुदेवा चार्य और मोनी बाबा ने सीएम नीतीश कुमार का भव्य स्वागत करने के बाद उनसे मांग किया कि इस सिमरिया धाम के पावन गंगा तट पर स्थाई रूप से सीढ़ीनुमा स्नान घाट का निर्माण, स्थाई शौचालय का निर्माण धर्मशाला का निर्माण सहित ऐसी आप यहां पर व्यवस्था उपलब्ध करा दें, ताकि भविष्य में श्रद्धालुओं को यहां पर किसी भी प्रकार की कोई परेशानी ना हो। संतों ने सीएम से कल्पवासियों के लिए राशन की व्यवस्था सालो भर आने वाले संतों को कराने का आग्रह किया, ताकि सालों भर संत महात्मा खुशी पूर्वक सुविधाजनक तरीके से कल्पवास यहां पर रहकर कर सकें, और सालों भर संत महात्मा यहां पर आते रहें। सारी बातों को सुनकर सीएम नीतीश कुमार ने संतों के साथ सिमरिया के पवित्र गंगा तट पर आने वाले सभी श्रद्धालुओं के लिए हरसंभव सुविधाएं उपलब्ध कराने का भरोसा दिया।