खोदावंदपुर/बेगूसराय। सीएम नीतीश कुमार बुधवार को एशिया प्रसिद्ध सिमरिया गंगा धाम में कल्पवास मेला का निरीक्षण करने के लिए पटना से बेगूसराय बरौनी एनटीपीसी परिसर में हेलीकॉप्टर से पहुंचे थे। जैसे ही उनका हेलीकॉप्टर एनटीपीसी परिषद में लैंड किया, उसके बाद जिलाधिकारी रोशन कुशवाहा, डीआईजी सत्यवीर सिंह, एसपी योगेंद्र कुमार के अलावे मटिहानी विधायक राजकुमार सिंह, जदयू के जिलाध्यक्ष रुदल राय, तेघड़ा विधायक राम रतन सिंह, बखरी विधायक सूर्यकांत पासवान, पूर्व मंत्री कुमारी मंजू वर्मा, जिला उपाध्यक्ष अरुण महतो, रामराज महतो, जदयू प्रवक्ता वीरेंद्र कुमार पटेल, मोहम्मद सरफराज आलम, गुंजेश कुमार, अमर कुमार सिंह सहित दर्जनों जदयू के कार्यकर्ता और अधिकारियों ने बुके और माला देकर सीएम का स्वागत किया। सिमरिया धाम में सीएम नीतीश कुमार का स्वागत करने के लिए दर्जनों की संख्या में जदयू के अलावे महागठबंधन के कार्यकर्ता सड़क पर बुके और माला लेकर खड़े थे, लेकिन सीएम नीतीश कुमार की गाड़ी वहां पहूंचने के बाद नहीं रुक सकीं. कार्यकर्ताओं ने सीएम को जिंदाबाद के खूब नारे भी लगाये। फिर भी सीएम की गाड़ी एक मिनट के लिए भी नहीं रुक सकीं, सीएम के गाड़ी काफिला के साथ खालसा बाबा से मिलने के लिए आगे बढ़ गयी, जिससे जदयू कार्यकर्ताओं में मायूसी छा गई।