बेगूसराय: सिमरिया गंगा घाट में कार्तिक पूर्णिमा के दिन स्नान करने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी नहीं होने दी जाएगी: डीएम रोशन कुशवाहा

खोदावंदपुर/बेगूसराय। कार्तिक पूर्णिमा को लेकर सोमवार की शाम जिलाधिकारी रोशन कुशवाहा व एसपी योगेंद्र कुमार ने संयुक्त रूप से सिमरिया घाट पहुंचकर तैयारी का जायजा लिया। डीएम व एसपी ने संयुक्त रूप से सभी गंगा स्नान घाट का भ्रमण किया। डीएम ने खतरनाक घाट पर शाम से ही एसडीआरएफ टीम को तैनात वहाँ पर रहने का निर्देश दिया, साथ ही जहां पर लाइट की कमी घाट पर देखा, वहां पर पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था शीध्र कराने का निर्देश अधिकारी को दिया। डीएम ने घाट की साफ-सफाई भी सुंदर ढंग से करने का निर्देश दिया। इस दौरान मीडिया के द्वारा पूछे गए एक सवाल का जवाब देते हुए डीएम ने कहा कि कल सिमरिया घाट पर लाखों की संख्या में श्रद्धालु स्नान करने के लिए यहां आएंगे। जिला प्रशासन के द्वारा हम लोगों ने उसकी सारी तैयारियां पूरी कर ली है।डीएम ने बताया कि सिमरिया में पहले से यहाँ पर कल्पवास मेला चल रहा है, उसमें जो हमारे बल प्रतिनियुक्त हैं, उसके अलावा भी अतिरिक्त यहां पर भारी भीड़ आने को लेकर अतिरिक्त पुलिस बलों की व्यवस्था भी कराई गई है। जो लोग आएंगे उनके लिए अलग से पार्किंग और ट्रैफिक की व्यवस्था भी रहेगी, साथ ही मंगलवार की शाम में चंद्रग्रहण भी लगेगा, इसलिए आठ नवम्बर के बाद बुधवार को भी उपेक्षित है कि दिन में भारी संख्या में लोग स्नान करने के लिए सिमरिया गंगा तट पर आएंगे। हम लोगों ने यह भी सुनिश्चित किया है कि ट्रैफिक की वजह से पटना जाने का मार्ग खास तौर पर गरबर हो जाता है। लोगों की सुरक्षा को लेकर घाट पर गोताखोर और एसडीआरएफ टीम की विशेष रूप से प्रतिनियुक्ति किया गया है। डीएम ने कहा कि कई बार ऐसा भी होता है कि भीड़ में छोटे-छोटे बच्चे और वृद्धजन छूट जाते हैं। उनको अपने परिवार से मिलाने के लिए कंट्रोल रूम को सजग किया गया है। मुझे उम्मीद है कि जितने भी लोग आस्था की डुबकी लगाने के लिए सिमरिया घाट पर आएंगे, सब लोग स्नान का लाभ लेते हुए सकुशल घर जाएंगे। 
कार्तिक पूर्णिमा को लेकर सिमरिया में आने वाले लाखों की भीड़ को देखते हुए 800 की संख्या में पुलिस बलों की गयी तैनाती: एसपी
एसपी योगेन्द्र कुमार ने कहा कि कार्तिक पूर्णिमा को लेकर मंगलवार और बुधवार दो दिन तक वरीय पुलिस पदाधिकारी की भी तैनाती घाट पर की गई है। यहां पर 700 से 800 के करीब पुलिस बल की तैनाती सुरक्षा व्यवस्था में की गई है। उन्होंने कहा कि कार्तिक पूर्णिमा को लेकर अत्यधिक भीड़ सिमरिया घाट में रहेगी, उसके लिए संपूर्ण व्यवस्था बेगूसराय की पुलिस ने की है। सभी स्नान घाट पर हमारे पुलिस बलों के साथ-साथ मजिस्ट्रेट भी तैनात रहेंगे। जहां पर मेला लगा हुआ है, वहां पर भी पर्याप्त मात्रा में तैनाती की गई है। सीसीटीवी कैमरा से असामाजिक तत्वों और भीड़ पर पैनी नजर रहेगी। इस मौके पर एडीएम राजेश कुमार सिंह, डीडीसी सुशांत कुमार, सदर एसडीएम रामानुज प्रसाद सिंह, सदर डीएसपी अमित कुमार, डीटीओ राजेश कुमार सिंह, एमभीआई संजय कुमार, डीपीआरओ भुवन कुमार, बरौनी बीडीओ वीरेंद्र कुमार, चकिया ओपी प्रभारी दिवाकर कुमार सिंह, एफसीआई प्रभारी पल्लव समेत कई अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित थे।