खोदावंदपुर/बेगूसराय। डीएम रोशन कुशवाहा और एसपी योगेंद्र कुमार दोनों अधिकारी सोमवार की शाम अखिल भारतीय सर्व मंगला सिद्धाश्रम सिमरिया धाम के संस्थापक स्वामी शिवानंद जी महाराज से मिलने के लिए उनके आश्रम में पहुंचे। सिद्धाश्रम के बाबा स्वामी चिदानंद जी महाराज ने डीएम रोशन कुशवाहा और एसपी योगेंद्र कुमार दोनों अधिकारी को मिथिला का पाग व चादर ओढ़ाकर सम्मानित किया। उसके बाद बाबा ने दोनों अधिकारी को मां दुर्गा जी का पूजन साथ में कराया। उन्हें चौसठ योगिनी काली मंदिर, राम जानकी मंदिर, हनुमान मंदिर में घुमाकर सभी देवी देवताओं का दर्शन और पूजन कराया। स्वामी चिदानंद जी महाराज ने डीएम और एसपी को अपने साथ में पूजन स्थल पर बैठाकर सिमरिया धाम के बारे में पूरे इतिहास की जानकारी दी। इस अवसर पर स्वामी चिदात्मन जी महाराज के द्वारा पूरी जानकारी दिए जाने के बाद डीएम व एसपी अति प्रसन्न हुए। इस अवसर पर एडीएम, डीडीसी, डीटीओ, सदर एसडीओ, सदर एसडीपीओ, एसडीसी, डीपीआरओ, बीडीओ, चकिया थाना प्रभारी के अलावे सर्वमंगला सिद्धआश्रम के बाबा रविंद्र ब्रह्मचारी, मीडिया प्रभारी नीलमणि, राम और लक्ष्मण भी उपस्थित थे।
वहीं दूसरी ओर डीएम श्री कुशवाहा ने सिमरिया गंगा तट पर मंगलवार की अहले सुबह से ही लाखों की संख्या में श्रद्धालु लोग आस्था की डुबकी पवित्र गंगा में लगाएंगे, इस भीड़ की सुरक्षा व्यवस्था और ट्रेफिक की व्यवस्था को लेकर डीएम रोशन कुशवाहा और एसपी योगेन्द्र कुमार ने कहा कि सोमवार को सिमरिया में प्रशासनिक तैयारी का जायजा लेने के दौरान पूछे जाने पर डीएम व एसपी ने कहा कि कार्तिक पूर्णिमा के दिन चंद्रग्रहण भी लगेगा, इसलिए सिमरिया घाट में लाखों श्रद्धालुओं की काफी भीड़ लगेगी, जिसकी सारी तैयारियां पूरी कर ली गयी है।