खोदावंदपुर/बेगूसराय। गुरुवार को खोदावंदपुर गांव में पायनियर बीज कंपनी द्वारा फसल कटाई दिवस मनाया गया. इस मौके पर कंपनी के क्षेत्रीय अधिकारी अरविंद कुमार के नेतृत्व में स्थानीय किसान रामबली महतो के खेत पर शंकर 27पी37 धान की फसल कटाई दिवस समारोह आयोजित किया गया, जिसमें कंपनी के जिलाधिकारी अंजनी कुमार ने अपने प्रभेद 27पी37 किस्म की धान के बारे में विस्तार से किसानों को बताया. वहीं कंपनी के क्षेत्रीय अधिकारी अरविन्द कुमार ने कहा कि अन्य कंपनी के शंकर धान से पायनियर कंपनी का धान 4 से 5 क्विंटल प्रति एकड़ उत्पादन होता है. जिससे किसानों की मुनाफा काफी अधिक मिलती है. फसल कटाई दिवस समारोह में स्थानीय रामबाबू महतो, कपिलेश्वर महतो, रामदेव महतो, कंचन कुमार, अजय कुमार, कन्हैया कुमार सहित अनेक किसान शामिल थे.