खोदावंदपुर/बेगूसराय। खोदावन्दपुर प्रखंड क्षेत्र के मेघौल पंचायत अंतर्गत वार्ड आठ निवासी शिक्षक राजेश कुमार मिश्र व पूनम मिश्रा की पुत्री साक्षी कुमारी ने वर्ष 2021-022 की नेट परीक्षा में सफलता पायी है. वह अब सहायक व्याख्याता पद के लिए योग्य हो गयी है. साक्षी की इस सफलता से उसके परिजनों में खुशी का माहौल है. साक्षी के पिता राजेश कुमार मिश्र समस्तीपुर जिला के विभूतिपुर प्रखंड अंतर्गत विशेश्वरी तुलसी संस्कृत उच्च विद्यालय रामगढ़, नरहन में सहायक शिक्षक हैं, जबकि उसकी मां पूनम मिश्रा बीएड कॉलेज रोसड़ा की कार्यपालक सहायिका है. साक्षी ने बताया कि उसने श्री दुर्गा उच्च विद्यालय मेघौल से वर्ष 2014 में 62.5 प्रतिशत अंकों के साथ मैट्रिक की परीक्षा उतीर्ण किया. वर्ष 2016 में उसने परियोजना बालिका प्लस टू विद्यालय मेघौल से 64 प्रतिशत अंकों के साथ इंटरमीडिएट किया. वीमेंस कॉलेज पटना से वर्ष 2019 में 66 प्रतिशत अंकों के साथ स्नातक की परीक्षा उतीर्ण की. साथ ही केंद्रीय विश्वविद्यालय अजमेर, राजस्थान से वर्ष 2021 में हिंदी साहित्य से 76 प्रतिशत अंकों से स्नातकोत्तर किया. तथा 97.70 परसेंटाइल के साथ नेट की में परीक्षा में भी सफलता हासिल की. साक्षी की इस सफलता पर उसके भाई अमन राज एवं दादी चंद्रिका मिश्रा की खुशी का कोई ठिकाना नहीं है.
इसके साथ ही साक्षी के ममेरे भाई व बरौनी थाना क्षेत्र के पपरौर निवासी मनोज कुमार मिश्रा व संजू कुमारी के पुत्र विपुल कुमार मिश्रा ने भी इसी वर्ष नेट की परीक्षा में सफलता हासिल की है. वे अब असिस्टेंट प्रोफेसर पद के लिए योग्य हो गये हैं. पौत्र विपुल एवं नतनी साक्षी के राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा पास किये जाने पर विश्वनाथ मिश्र ने अपनी प्रसन्नता जतायी है. उन्होंने बताया कि इस सफलता से उन्हें दोहरी खुशी मिली है. विपुल ने बताया कि उसने केन्द्रीय विद्यालय फटिलाइजर टॉउनशीप से प्रारंभिक से लेकर इण्टर तक की शिक्षा ग्रहण किया. उन्होंने बताया कि वर्ष 2011 में 9.4 सीजीपीए से मैट्रिक की परीक्षा उत्तीर्ण किया. और वर्ष 2013 में 71.2 प्रतिशत से इण्टर की परीक्षा में सफलता हासिल की. तथा एल एस कॉलेज मुजफ्फरपुर से वर्ष 2017 में 70.5 प्रतिशत अंक लाकर भौतिकी शास्त्र से स्नातक किया. विपुल ने बताया कि वर्ष 2019 में 82.5 प्रतिशत अंक प्राप्त कर भौतिकी शास्त्र से स्नातकोत्तर (एम.ए) किया. साथ ही बताया कि वर्ष 2022 में बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय से पुस्तकालय एवं सूचना विज्ञान में लाइब्रेरी साइंस से भी 8.06 सीजीपीए प्राप्त कर स्नातकोत्तर उत्तीर्ण किया. तत्पश्चात नेट की परीक्षा में 60 प्रतिशत अंक लाकर कामयाबी हासिल किया.इस सफलता पर मेघौल पंचायत के मुखिया पुरुषोत्तम सिंह, सरपंच उषा कुमारी, पूर्व मुखिया अनिल कुमार, शिक्षक डॉ शैलेश कुमार शर्मा, समाजसेवी रामकिशोर सिंह के अलावे दर्जनों शिक्षा प्रेमियों, सामाजिक व राजनीतिक दलों के कार्यकर्ताओं, जनप्रतिनिधियों समेत प्रबुद्धजनों ने दोनों ममेरे भाई बहन की इस सफलता पर अपनी प्रसन्नता जतायी है.