खोदावन्दपुर: बरियारपुर पश्चिमी पंचायत में आयोजित ग्राम सभा में नहीं पहुंचे कोई सरकारी कर्मी, मुखिया ने बीडीओ को आवेदन देकर अनुपस्थित कर्मियों के विरुद्ध कार्रवाई करने का किया मांग

खोदावंदपुर/बेगूसराय। पंचायती राज विभाग के निर्देशानुसार 2 अक्टूबर को बरियारपुर पश्चिमी पंचायत में आहूत विशेष ग्राम सभा में कोई भी सरकारी कर्मियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराना मुनासिब नहीं समझें. सरकारी कर्मियों की लापरवाही कार्यशैली पर ग्राम सभा में ग्रामीणों ने अपना विरोध प्रकट किया. आगामी वित्तीय वर्ष 2023-024 के लिए विभिन्न कार्य योजनाओं के चयन व अनुमोदन के मुद्दे पर आयोजित की गई इस ग्राम सभा में सरकारी कर्मियों के नहीं पहुंचने से ग्राम सभा विधिवत तरीके से नहीं हुई. पंचायत के मुखिया बाबू प्रसाद वर्मा ने इस संदर्भ में बीडीओ को पत्र लिखकर ग्राम सभा से अनुपस्थित रहने वाले कर्मियों के विरुद्ध कार्रवाई किए जाने की मांग की है. अपने पत्र में मुखिया ने बताया है कि इस पंचायत में प्रतिनियुक्त कर्मी अक्सर गायब रहते हैं, जिससे पंचायत का विकास कार्य प्रभावित होता है. मिली जानकारी के अनुसार बरियारपुर पश्चिमी पंचायत भवन पर मुखिया की अध्यक्षता में आयोजित ग्राम सभा में पंचायत सचिव चन्द्रशेखर पासवान, कार्यपालक सहायक देव कुमार, आवास सहायक अभिषेक कुमार, लेखापाल पूजा कुमारी, रोजगार सेवक मिथिलेश कुमार, किसान सलाहकार शालिग्राम सिंह समेत कई कर्मी अनुपस्थित रहे.
वहीं दूसरी ओर बरियारपुर पश्चिमी पंचायत भवन परिसर में रविवार को पंचायत के मुखिया बाबू प्रसाद वर्मा, उपमुखिया राकेश रामचंद महतो, उपसरपंच दिनेश कुमार चौधरी, वार्ड सदस्य संजीत कुमार, गोपाल गुप्ता, ब्रजेश पासवान, चन्द्रशेखर चौधरी, सुनील कुमार, चन्दा कुमारी, नसीमा खातुन, विमल देवी, सीमा देवी, सुशीला देवी आदि ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जयंती के मौके पर उनके तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें याद किया.