खोदावंदपुर/बेगूसराय। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जयंती के मौके पर रविवार को प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों में विशेष ग्राम सभा का आयोजन किया गया. पंचायतों के पंचायत भवन परिसर में संबंधित पंचायत के मुखिया की अध्यक्षता में हुई इस ग्राम सभा में अगले वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए विकास योजनाओं की रूप रेखा तैयार की गयी. ग्राम पंचायत विकास योजना से चयनित योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए ग्राम सभा में विचार विमर्श किया गया. स्वच्छ व सुंदर गांव, मुख्यमंत्री नल जल योजना, जल जीवन हरियाली अभियान, अमृत सरोबर योजना समेत कई अन्य योजनाओं को धरातल पर उतारने के लिए ग्राम सभा में रणनीति बनाई गई. विभिन्न वार्डों से चयनित योजनाओं की सूची ग्राम सभा बनाई गई, जिसे पंचायत राज विभाग के पोर्टल पर अपलोड करने की तैयारी शुरू कर दी गई. आगामी 31 जनवरी तक इन योजनाओं के क्रियान्वयन का निर्णय लिया गया. ग्राम सभा में पंचायत के सभी वार्ड सदस्यों एवं पंचायत में प्रतिनियुक्त कर्मियों के अलावे दर्जनों ग्रामीणों ने भाग लिया.