खोदावंदपुर/बेगूसराय। प्रखंड मुख्यालय चौक से बजही, मटिहानी होकर मालपुर गांव जानेवाली मुख्य पथ की स्थिति अत्यंत दयनीय है. पिछले दो दशकों से इस पथ की मरम्मती नहीं हुई है. मरम्मती नहीं होने के कारण इस पथ पर दो- चार पहिया वाहन का आना-जाना मुश्किल हो गया है. इस पथ पर पैदल चलने में भी कठिनाई होती रहती है. इस पथ में जगह जगह गढ्ढा बन गया है. गढ्ढा में सड़क है या सड़क में गढ्ढा इसका पहचान करना मुश्किल है. बरसात के दिनों में इस पथ पर जलजमाव हो जाता है. एक से दो फुट की ऊंचाई तक पानी लग जाता है, जिसके कारण स्कूली बच्चों एवं राहगीरों को काफी परेशानी होती है.
कहते हैं ग्रामीण-
स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि लगभग 20 वर्ष पहले इस पथ की मरम्मती हुई थी. इस पथ का कालीकरण किया गया था, परंतु सड़क किनारे नाला निर्माण नहीं होने से जलजमाव होने लगा. सड़क टुट गयी. जगह जगह गढ्ढे बन गये. इस सड़क की मरम्मती की ओर किसी ने ध्यान नहीं दिया. उन्होंने बताया कि इस सड़क के जीर्णोद्धार की मांग पूर्व सांसद डॉ मुनाजिर हसन, डॉ भोला सिंह, वर्तमान सांसद गिरीराज सिंह, पूर्व मंत्री कुमारी मंजू वर्मा से की गयी, परंतु किसी ने इस कार्य में रुचि नहीं ली. सड़क के जीर्णोद्धार का भरोसा तो दिया था, लेकिन पूरा करना उचित नहीं समझा. उन्होंने बताया कि वर्तमान विधायक राजवंशी महतो से भी इस पथ के जीर्णोद्धार की मांग की गयी है. उन्होंने इसका भरोसा दिया है, परंतु क्या होगा कोई बता नहीं सकता है.
मुख्य सामाजिक कार्यकर्ताओं का रास्ता है यह पथ-
कॉग्रेस के जिलाध्यक्ष अर्जुन सिंह, अरुण प्रसाद सिंह, मनी प्रसाद सिंह, वीरेन्द्र प्रसाद सिंह, भाजपा नेता अजय कुमार, मुरलीधर राय, मदन कुमार, सीपीआई नेता जागेश्वर राय, सीपीएम शिवाकांत प्रसाद सिंह, डॉ भगवान प्रसाद सिंह, चन्द्रशेखर महतो, राजेन्द्र कुमार, जयदेव कुमार सिन्टु आदि का घर इसी पथ के बगल में अवस्थित है. इतना ही नहीं आइएएस अधिकारी प्रवेज आलम, आयकर अधिकारी प्रणव कुमार, जिला परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष मो सुभान, पूर्व प्रमुख उपेन्द्र प्रसाद सिंह के साथ- साथ वर्तमान विधायक राजवंशी महतो का ससुराल भी इसी सड़क के बगल मालपुर गांव में है. इन सभी लोगों का बराबर आना जाना इस पथ से होता रहता है. बावजूद इसके इस सड़क की हालत खस्ता है. कब तक इस सड़क का जीर्णोद्धार होगा यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा.