खोदावन्दपुर सीएचसी में कुष्ट रोग के उन्मूलन के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित

खोदावंदपुर/बेगूसराय। कुष्ट रोग के उन्मूलन के लिए सरकार सजग है. कुष्ट रोगियों की खोज एवं उन्हें निःशुल्क दवा उपलब्ध करवाने के लिए स्वास्थ्य विभाग प्रयासरत है. कुष्ट रोग को पूरी तरह समाप्त करने के लिए खोजी अभियान चलाया जाएगा. राज्य स्वास्थ्य समिति बिहार के निर्देश पर आगामी 8 अक्टूबर से 17 अक्टूबर तक क्षेत्र के आशा कार्यकर्ता घर- घर कुष्ट रोगियों की खोज करेंगें. इस योजना को लेकर शुक्रवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खोदावन्दपुर में एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें आशा कार्यकर्ताओं एवं मोबिलाइजर ने भाग लिया. मौके पर बीसीएम दयाशंकर पासवान समेत अन्य स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे. इसकी जानकारी सीएचसी के स्वास्थ्य प्रबंधक सुरेंद्र कुमार ने दिया.