खोदावंदपुर/बेगूसराय। उत्पाद विभाग पटना की टीम ने खोदावंदपुर पुलिस के सहयोग से रविवार की बीती रात दौलतपुर पंचायत के मोहनपुर गांव स्थित बांध किनारे से भारी मात्रा में विदेशी शराब जब्त कर लिया है. तथा पुलिस ने शराब लदी एक ट्रक, एक पिकअप, एक जाइलो गाड़ी एवं दो अपाची बाइक के साथ तीन धंधेबाजों को गिरफ्तार कर लिया है. इसकी जानकारी थानाध्यक्ष सुदीन राम ने दी है. उन्होंने बताया कि मोहनपुर गांव के समीप बांध किनारे से ट्रक पर लदा कुल 608 कार्टून विदेशी शराब बरामद किया गया है, जिसमें इंपिरियम ब्लू कंपनी के 750 एमएल, 375 एमएल एवं 180 एमएल का शराब शामिल है. थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार तीनों धंधेबाजों से पुलिस गहन पूछताछ कर रही है. उन्होंने बताया कि शराब की इस बड़ी खेप को अनलोड करने के क्रम में यह सफलता मिली है. स्थानीय पुलिस ने बताया कि बाहर से अवैध शराब की बड़ी खेप आने की गुप्त सूचना उत्पाद विभाग पटना की टीम को मिली थी. इस सूचना पर उत्पाद विभाग पटना की टीम ने खोदावन्दपुर पुलिस के सहयोग से गुप्त सूचना के आधार पर गहन छापेमारी अभियान चलाया. छापेमारी अभियान के दौरान पुलिस टीम को बूढ़ीगंडक नदी के गर्भ दिशा में सुनसान स्थान पर कुछ गाड़ियां दिखाई दी. तो पुलिस की टीम ने दलबल के साथ पहुंची तो ट्रक से शराब पिकअप पर अनलोड किया जा रहा था. पुलिस को देखते ही कई युवक मौके से भागने में सफल रहा. जबकि पुलिस ने तीन युवकों को पकड़ने में सफलता पा ली. ट्रक व पिकअप की तलाशी लेने पर उसमें रखा विदेशी शराब का कार्टून पाया गया. थानाध्यक्ष ने बताया कि शराब लदी ट्रक बीआर06जीई 2164, शराब को खपाने के लिए लायी गयी पिकअप बीआर07एच 5527 एवं जाइलो गाड़ी नंबर बीआर01पीसी 4507 को जप्त कर लिया है. इसके अलावे मौके पर लगी शराब कारोबारियों की अपाची बाइक बीआर09एई 0544 तथा बीआर09एसी 3548 को भी पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि जप्त की गई पिकअप भान में आगे और पीछे का अलग अलग नंबर है. उन्होंने बताया कि पिकअप भान के आगे बीआर07एच 5527 पीछे बीआर26एच 3643 का नंबर प्लेट लगा हुआ है. थानाध्यक्ष ने बताया कि घटनास्थल से तीन शराब धंधेबाजों को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार किये गये धंधेबाजों में समस्तीपुर जिला के विभूतिपुर थाना क्षेत्र के पतेलिया गांव निवासी स्वर्गीय सीताराम सिंह के पुत्र शुभम कुमार व इसी गांव के प्रलयंकर सिंह के पुत्र व सेना का जवान शैलेश सिंह तथा मंसूरचक थाना क्षेत्र के मकदमपुर गांव के राम जीवन चौधरी के पुत्र अनिल चौधरी शामिल है. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार शराब धंधेबाजों से पूछताछ के बाद ही अन्य धंधेबाजों का खुलासा किया जायेगा.