खोदावन्दपुर: शिक्षक दिवस पर बेहतर कार्य करनेवाले शिक्षकों को विद्यालय प्रबंधन की ओर से किया गया सम्मानित

खोदावंदपुर/बेगूसराय। सोमवार को शिक्षक दिवस के मौके पर क्षेत्र के सीडी फोर्ट पब्लिक स्कूल नारायणपुर में बेहतर कार्य करनेवाले शिक्षकों को विद्यालय प्रबंधन की ओर से उन्हें सम्मानित किया गया. सीडी फोर्ट में आयोजित कार्यक्रम का उदघाटन करते हुए विद्यालय के निदेशक इंजीनियर एस के सिंह ने कहा कि शिक्षक बच्चों के भाग्य और भविष्य के निर्माता हैं. वह अपने ज्ञान एवं चरित के बल से बच्चों का भविष्य संवारते हैं. वहीं विद्यालय की चेयरमैन मंजु सनगही ने कहा कि सफल शिक्षक वही हैं, जो सकारात्मक सोच के साथ लक्ष्य तय कर मस्तिष्क को केंद्रित करते हैं. और बच्चों को अपने लक्ष्य की ओर मजबूती के साथ आगे बढ़ने की प्रेरणा देते हैं. इस कार्यक्रम में स्कूल के शिक्षक मृत्युंजय कुमार को वेस्ट टीचर का आवार्ड दिया गया, जबकि शिक्षक आदित्य कुमार एवं सचिन कुमार को विशेष शिक्षक के सम्मान से सम्मानित किया गया.तथा बच्चों ने भी अपने अपने वर्ग शिक्षक को उपहार भेंटकर आशीर्वाद प्राप्त किया.वहीं दूसरी ओर शिक्षक दिवस के मौके पर डिजिटल इंडिया कंप्यूटर क्लासेस खोदावंदपुर में भी कार्यक्रम आयोजित की गयी. कार्यक्रम का उद्घाटन बीडीओ राघवेंद्र कुमार, शिक्षक अजय कुमार मंडल एवं सीएससी एकेडमी के डायरेक्टर ऋषभ कुमार राय के द्वारा संयुक्त रुप से दीप प्रज्वलित कर किया गया. इस अवसर पर अतिथियों के द्वारा संस्थान के सफल छात्र छात्राओं के बीच प्रमाण पत्र का भी वितरण किया गया.इसके अलावे राजकीयकृत किसान प्लस टू विद्यालय तारा बरियारपुर, लिटिल हैप्पी होम स्कूल सागी समेत अन्य सरकारी गैर सरकारी शिक्षण संस्थानों में भी सर्वपल्ली डॉ राधाकृष्णन का जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया.इस कार्यक्रम को लेकर छात्र छात्राओं में काफी उत्साह देखा गया.