खोदावंदपुर/बेगूसराय। सोमवार को बरियारपुर पश्चिमी गांव में गाजे-बाजे के साथ भगवान गणेश की प्रतिमा विसर्जन को लेकर शोभायात्रा निकाली गयी. शोभायात्रा गाजे बाजे के साथ पूजा स्थल से गांव का भ्रमण करते हुए बेगूसराय रोसड़ा मुख्य पथ एस एच 55 से महावीर चौक, मिर्जापुर चौक से बूढ़ीगंडक नदी के तटबंध होते हुए रामघाट में कलश के साथ भगवान गणेश की प्रतिमा का आरती उताकर विसर्जन किया गया. इसकी जानकारी देते हुए पुजारी साधना देवी ने बताया कि गणेश चतुर्थी के अवसर पर 31 अगस्त को कलश के साथ प्रतिमा स्थापित की गयी थी, जो पांच सितंबर को प्रतिमा एवं कलश का विसर्जन किया गया. उन्होंने बताया कि विगत चार वर्षों से यहां श्री गणेश चतुर्थी के मौके पर प्रतिमा स्थापित की जाती है. पूजारी ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम के आयोजन से पूरे क्षेत्र एवं परिवार को शांति मिलती है. और मांगी गयी मन्नतें भी पूरी होती है. उन्होंने कहा कि पूरे खोदावन्दपुर प्रखंड क्षेत्र में मात्र बरियारपुर पश्चिमी गांव में ही गणेश चतुर्थी पर्व मनाया जाता है. इस पर्व को लेकर पूरे क्षेत्र का वातावरण भक्तिमय हो गया है. विसर्जन शोभायात्रा में गणेश साह, रोहित कुमार, विकाश कुमार समेत अनेक श्रद्धालु मौजूद थे.