खोदावन्दपुर: मालपुर गांव से पांच लीटर देशी शराब के साथ महिला धंधेबाज गिरफ्तार, पति गया जेल

खोदावंदपुर/बेगूसराय। रविवार की सुबह खोदावंदपुर पुलिस ने मालपुर गांव से पांच लीटर देशी शराब के साथ एक महिला धंधेबाज को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार महिला फफौत पंचायत के मालपुर गांव स्थित वार्ड 16 निवासी टीपू पासवान की पत्नी सीता देवी है. स्थानीय पुलिस ने बताया कि महिला को उसके घर से पांच लीटर महुआ शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है तथा शराब बनाने की उपकरणों को भी जब्त कर लिया है. पुलिस महिला धंधेबाज से गहन पूछताछ कर रही है. वहीं स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि खोदावन्दपुर पुलिस पांच लीटर महुआ शराब के साथ साथ शराब बनाने की उपकरण- जैसे गैस चुल्हा, सिलेंडर, बर्तन आदि के साथ महिला को गिरफ्तार कर किया गया और दिनभर महिला को हाजत में भी रखा गया. तथा शाम में उसके पति को गिरफ्तार कर उस महिला को छोड़ दिया गया. इस बात को लेकर क्षेत्र के चौक चौराहों पर जोरशोर से चर्चा की जा रही है.
इस संदर्भ में थानाध्यक्ष सुदीन राम ने बताया कि देशी शराब बनाने के धंधा में लगे इस महिला के पति टिपू पासवान को गिरफ्तार कर उसके विरुद्ध उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है. उन्होंने बताया कि इस मामले में आरोपी टिपू पासवान को न्यायिक अभिरक्षा में भी भेज दिया गया है.