खोदावंदपुर/बेगूसराय। दौलतपुर ग्राम कचहरी के पूर्व सरपंच व चलकी गांव निवासी 85 वर्षीय राम प्रकाश महतो उर्फ नेताजी का असामयिक निधन रविवार की शाम उनके पैतृक आवास पर हो गया. उनके निधन की खबर सुनते ही पंचायत प्रतिनिधियों, सामाजिक व राजनीतिक दलों के कार्यकर्ताओं समेत प्रबुद्धजनों में शोक की लहर दौड़ गई. वे भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के सक्रिय कार्यकर्ता थे. और काफी मिलनसार प्रवृत्ति के थे. उन्होंने गरीबों के सुख-दुःख में हमेशा सहयोग करते रहें. उनके निधन से भाकपा ही नहीं बल्कि पंचायत प्रतिनिधियों एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं को भी अपूरणीय क्षति हुई है. पूर्व सरपंच के निधन पर पंचायत के मुखिया उमा कुमार चौधरी, सरपंच भोला पासवान, पंसस कुमारी मेनका, उपमुखिया संतोष कुमार, पूर्व मुखिया बाबू प्रसाद यादव, रामजीवन महतो, सुरेंद्र पासवान, सामाजिक कार्यकर्ता राम कृष्ण पोद्दार, संतोष कुमार दास, विजय कुमार, राम स्वरूप पासवान, गोपाल पासवान, अरुण कुमार महतो, राजेन्द्र महतो, जय नारायण शर्मा, धर्मेन्द्र कुमार, संजीव कुमार भारती, मनोज कुमार, भोला पोद्दार, ललन कुमार, जय नारायण पासवान सहित अनेक लोगों ने शोक व्यक्त की है.