खोदावंदपुर: रविवार की संध्या पारण के साथ ही जितिया पर्व संपन्न

खोदावंदपुर/बेगूसराय। प्रखंड क्षेत्र में जितिया का पर्व पारम्परिक तरीके से मनाया गया. पुत्रवती महिलाओं ने शुक्रवार को नहाय खाय के साथ जीमूतवाहन व्रत का शुभारंभ किया. शनिवार और रविवार को निर्जला रहकर व्रतियों ने जीमूतवाहन की पूजा अर्चना की. संध्या चार बजकर 50 मिनट के बाद पारण कर व्रत का समापन किया. पुत्र की लंबी आयु की कामना से किये गये जितिया व्रत को लेकर सागी, दौलतपुर, बाड़ा, बरियारपुर पश्चिमी, बरियारपुर पूर्वी, फफौत, खोदावन्दपुर एवं मेघौल पंचायतों के विभिन्न गांवों के टोले मुहल्ले में फलों, मछली एवं दूध की विक्री काफी हुई. खीरा 80 से 100 रुपये प्रति किलो बिका.