खोदावंदपुर/बेगूसराय। फफौत पंचायत के चकवा गांव में गुरुवार को किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया. जिसमें किसानों को जलवायु अनुकूल अंतर फसल पद्धति की जानकारी दी गयी. कृषि प्राधोगिकी प्रबंध अभिकरण के सौजन्य से आयोजित इस किसान गोष्ठी में कृषि विज्ञान केन्द्र के वैज्ञानिकों ने इंटरक्रॉपिंग विधि से सब्जी की उन्नत खेती के बारे में जानकारी दी गयी. इसके अलावे जलवायु परिवर्तन को देखते हुए खेती के नवीनतम तकनीकों के बारे में भी बताया गया. इससे पूर्व आगत अतिथियों के द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उदघाटन किया गया. कृषि विज्ञान केन्द्र के वरीय वैज्ञानिक सह प्रधान डॉ रामपाल, उप परियोजना निदेशक अजीत कुमार, कृषि वैज्ञानिक अभय कुमार, एन एन पाटिल, प्रखंड तकनीकी प्रबंधक नीलू कुमारी एवं सहायक तकनीकी प्रबंधक मणिमेषा नंद ने किसानों को जलवायु अनुकूल खेती व सब्जी उत्पादन के नवीनतम तकनीकों की जानकारी दी. मौके पर किसान सलाहकार रघुनंदन महतो, अश्विनी कुमार, रंजीत राम, रंजन रजक, किसान रामबाबू महतो, शिव कुमार, राजकुमार, राम उदगार महतो, राम बहादुर महतो, मिथलेश महतो, रामाशीष महतो, पवन कुमार महतो, दामोदर महतो, अनिल कुमार, सुनील कुमार, कैलाश पासवान समेत अनेक प्रगतिशील किसान मौजूद थे.