खोदावंदपुर: बरियारपुर पश्चिमी पंचायत के कई वार्डों में ग्रामीण पथ पर जलजमाव, जलनिकासी की व्यवस्था बाधित रहने से स्थिति नारकीय

खोदावंदपुर/बेगूसरायसरकार गांव को स्वच्छ व सुंदर गांव बनाना चाहती है. गांवों में कचरा प्रबंधन एवं जलजमाव की समस्या के निदान के लिए प्रतिबद्ध है. परंतु बरियारपुर पश्चिमी पंचायत के कई मुहल्लों में ग्रामीण सड़क पर सालोभर जलजमाव रहता है. समतल से अधिक ऊंचाई में नाला बनाये जाने के कारण यह स्थिति देखने को मिल रही है. पंचायत स्तर या वार्ड स्तर से बनाये गये नालियों का काम अधुरा है. जिसके चलते जलनिकासी की समुचित व्यवस्था नहीं हुई है.
कहाँ कहाँ है जलजमाव:-
पंचायत के वार्ड बारह तेरह की सीमा पर एस एच 55 मुख्य पथ से नागाधाम पोखर की ओर जानेवाली पथ में पंचायत के उपमुखिया राकेश रामचंद महतो के दुकान के सामने जलजमाव रहता है. वहीं इसी पथ के आगे बरियारपुर पूर्वी पंचायत की सीमा पर शिव मंदिर के समीप सड़क पर जलजमाव रहता है. पंचायत के सदर बाजार टोला में योगेंद्र चौधरी के घर से उमन दास के घर तक पीसीसी पथ में सालोभर जलजमाव रहता है. इसी पंचायत के वार्ड तीन स्थित महादलित मुहल्ला में भी पगडंडी पथ पर जलजमाव रहता है. इसके अलावे बेगूसराय रोसड़ा मुख्य पथ महावीर चौक से सदर बाजार टोला जानेवाली ग्रामीण पथ पर हमेशा जलजमाव रहता है. वहीं इसी पंचायत के वार्ड नौ स्थित गाछी टोल में पीसीसी पथ पर तीन बटिया के समीप महीनों से पीसीसी पथ पर निकासी का रास्ता अवरुद्ध होने से पानी जमा है, जिससे राहगीरों को काफी फजीहत झेलनी पड़ती है.
कहते हैं ग्रामीण:-
स्थानीय ग्रामीण राम विलास शर्मा, गरीब राय, हरि नारायण महतो, सतीश महतो, मनोज कुमार, पंकज कुमार, रामनंदन महतो, कपिल प्रसाद वर्मा, रामेश्वर रजक, विजय शर्मा, अर्जुन कुमार, रोहित कुमार आदि ग्रामीणों ने बताया कि मुख्यमंत्री गली नाली योजना के तहत विभिन्न वार्डों में नाला का निर्माण करवाया गया है. वार्ड क्रियान्वयन समिति द्वारा बनाये गये नालियों में सरकारी राशि की लूट की गयी है. धरातल से ऊपर नाली का स्तर बना दिया गया है. जिसके चलते सड़क पर बहनें वाला पानी नालियों में नहीं जाता. इतना ही नहीं वार्डों में बनाये गये नालियों का एक दूसरे से कनेक्शन भी नहीं किया गया है. जिसके कारण लाखों रुपये की लागत से बनायी गयी यह नाली केवल दिखावे की वस्तु बनी हुई है. ग्रामीणों का आरोप है कि सड़क किनारे बसे कुछ परिवारों के द्वारा नाले एवं सड़क की जमीन का अतिक्रमण कर लिये जाने से यह स्थिति उत्पन्न हुई है.
क्या है परेशानियाँ:-
पंचायत के विभिन्न वार्डों में ग्रामीण पीसीसी पथ पर जलजमाव के कारण वायु प्रदुषित हो रहा है. जलजमाव से निकलने वाली बदबू लोगों का जीना मुहाल कर दिया है. सड़क पर चलना भी मुश्किल हो रहा है. खासकर किशोर छात्र छात्राओं को विद्यालय आने जाने में परेशानी हो रही है. साईकिल व बाईक सवार भी गिरते रहते हैं. जलजमाव स्थल पर कजली जमें रहने के कारण पैदल चलना भी मुश्किल हो रहा है.
बताते चले कि लोहिया स्वच्छ अभियान के तहत बरियारपुर पश्चिमी पंचायत को स्वच्छ व सुंदर गांव बनाने की हरी झंडी मिल गयी है.इसके लिए बैठकों का दौर भी शुरू हो चुका है. यह पंचायत कब तक स्वच्छ एवं सुंदर हो पायेगा, यह तो आनेवाला वक्त ही बतायेगा.