खोदावंदपुर में जदयू के सदस्यता अभियान को सफल बनाने के लिए कार्यकर्ताओं की हुई बैठक

खोदावंदपुर/बेगूसराय। गुरुवार की शाम जदयू के सदस्यता अभियान को सफल बनाने के लिए कार्यकर्ताओं की एक बैठक आयोजित की गयी. खोदावन्दपुर पंचायत भवन परिसर में आयोजित बैठक की अध्यक्षता प्रखंड जदयू अध्यक्ष शंकर यादव ने किया. इस मौके पर खोदावन्दपुर प्रखंड के सदस्यता अभियान प्रभारी व डंडारी के पूर्व जिला पार्षद दिलीप कुमार कुशवाहा ने संगठन की मजबूती पर विस्तार से चर्चा की. उन्होंने कहा कि यह सदस्यता अभियान 15 सितंबर से आगामी 15 अक्टूबर तक चलेगा. सदस्यता प्रभारी ने कहा कि पार्टी उन्हीं को सदस्य बनाया, जो जनता दल यूनाइटेड से सरोकार रखते हों. वहीं जदयू नेता श्याम बिहार वर्मा ने कहा कि संगठन ही पार्टी की रीढ़ होती है. इसलिए पार्टी के सभी कार्यकर्ता गांव के टोले मुहल्ले में जाकर अधिक से अधिक लोगों को पार्टी का सदस्य बनावें. और सूबे के मुखिया नीतीश कुमार के हाथों को मजबूत करें. मौके पर जदयू के वरिष्ठ नेता चन्द्रशेखर वर्मा, मनीष कुमार, तरुण कुमार रोशन, अशोक पासवान, सीताराम दास, रंजीत पासवान, अमरेन्द्र प्रसाद सिंह, चन्द्रशेखर महतो, दिलीप यादव, संजीत कुमार के अलावे सभी पंचायत अध्यक्ष मौजूद थे.