खोदावंदपुर: शिक्षा शेरनी का दूध है, जो पियेगा वो दहाड़ेगाही- डॉ मुकेश, परियोजना बालिका प्लस टू विद्यालय मेघौल में आदेश पाल के सेवानिवृत्ति पर सम्मान समारोह का आयोजन

खोदावंदपुर/बेगूसराय। शुक्रवार को परियोजना बालिका प्लस टू विद्यालय मेघौल के आदेश पाल रामराजी यादव की सेवानिवृत्ति के मौके पर विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए सेवानिवृत्त शिक्षक चंद्रशेखर चौधरी ने कहा कि रामराजी यादव ने इस परियोजना के स्थापना काल से ही विद्यालय में अपने कर्तव्यों का पालन निष्ठा पूर्वक किया. उन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान शिक्षकों एवं छात्राओं की सेवा की, उनके सेवानिवृत हो जाने से उनकी कमी खलेगी. वहीं बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ मुंगेर प्रमंडल के संयुक्त सचिव डॉ मुकेश कुमार सिंह ने कहा कि शिक्षा शेरनी का दूध है, जो पिएगा वो दहाड़ेगाही. उन्होंने विद्यालय के आदेश पाल रामराजी यादव के कार्यकाल के दौरान उनके द्वारा निभाई गयी दायित्वों के बारे में विस्तार से चर्चा की. तथा सेवानिवृत्ति आदेश पाल के दीर्घ व स्वस्थ जीवन की कामना की.इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधन की ओर से अवकाश ग्रहण करने वाले आदेश पाल रामराजी को फूल मालाओं, उपहार एवं अंग वस्त्र भेंट कर उन्हें विदाई दी गयी. आगत अतिथियों का स्वागत विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक रमेश कुमार पूर्वे ने की, जबकि मंच संचालन बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ मंझौल अनुमंडल के अध्यक्ष शिवचंद्र प्रसाद सिंह ने किया. समारोह को शिक्षक संघ के प्रखंड अध्यक्ष अरुण कुमार झा, सचिव विनोद कुमार पासवान, सेवानिवृत्त शिक्षक चन्द्रशेखर महतो, बैद्यनाथ प्रसाद सिंह, राम नरेश चौधरी, शिक्षक राजकुमार सिंह, राजीव कुमार, रंजीत कुमार वर्मा, शिक्षिका अनुपम कुमारी आदि ने भी संबोधित किया. मौके पर शिक्षक अवधेश कुमार कौशल, मुरारी झा, मोहम्मद इंतसार, अनिल कुमार अनल, रामकुमार मिश्र, शिक्षिका बबीता कुमारी, जूही, रानी प्रियदर्शिनी, सीमा, आदेश पाल राम नारायण महतो समेत अनेक छात्राएं मौजूद थी.