खोदावन्दपुर: संवेदक की लापरवाही से राहगीर परेशान, सड़क पर गिट्टी बिछाकर ठिकेदार हुआ फरार *मामला बाड़ा पंचायत के तेतराही गांव का*

खोदावंदपर/बेगूसराय। बाड़ा पंचायत के तेतराही गांव में दो सड़कों का निर्माण कार्य अधर में लटका हुआ है. संवेदक द्वारा सड़क पर गिट्टी बिछाकर छोड़ दिया गया है, जिससे ग्रामीणों एवं राहगीरों को काफी परेशानी हो रही है. बड़ी गिट्टी बिछी इस सड़क पर अक्सर बाइक दुर्घटनाऐं होती रहती है. पंचायत प्रतिनिधियों एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं ने लोगों की परेशानी को देखते हुए इस अधूरे निर्माण कार्य को शीघ्र पूरा करवाये जाने की मांग की है.
क्या है मामला-
बाड़ा पंचायत के तेतराही गांव स्थित वार्ड 11 निवासी राम प्रसाद महतो घर के समीप से तीन बटिया स्टेट बोडिंग, कुशवाहा टोल होते हुए मुस्लिम टोल तक जाने वाली वर्षों से जर्जर सड़क में पीसीसीकरण कार्य किया जाना है. इस सड़क में भजन महतो के घर से जयराम महतो के घर तक कई महीने पूर्व ही गिट्टी बिछाकर छोड़ दिया गया है. गिट्टी बिछाने के बाद रोलर नहीं चलाया गया, जिससे राहगीरों को इस पथ से आनेजाने में काफी परेशानी होती रहती है.दो पहिया व चार पहिया वाहनों के टायर भी अक्सर क्षतिग्रस्त हो जाते हैं. संवेदक की लापरवाही से लोगों में नाराजगी देखी जा रही है.
कहते हैं तेतराही के ग्रामीण-
तेतराही गांव स्थित कुशवाहा टोल की वार्ड सदस्या ममता देवी, ग्रामीण राम प्रकाश महतो, मोहम्मद शईद, सियाराम महतो, रामाशीष महतो, देव नारायण महतो, विसुनदेव महतो, डॉ लुकमान हकीम सहित अनेक लोगों ने बताया कि लगभग दो दशक पहले पंचायत विकास निधि से इस सड़क पर ईंट सोलिंग का कार्य करवाया गया था. अब मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना से इस सड़क का पीसीसीकरण कार्य किए जाने की योजना है, परंतु इस निर्माण कार्य में अबतक प्राक्कलन का बोर्ड भी नहीं लगवाया गया है. ग्रामीण कार्य विभाग से जुड़े संवेदक की लापरवाही से आमजनों को इस पथ पर पैदल चलना मुश्किल हो गया है. इस पथ का संवेदक रणविजय सिंह बताया जा रहा है.ग्रामीणों ने बताया कि इस समस्या को लेकर कई बार संवेदक को मोबाइल पर सूचना भी दिया गया, बावजूद अबतक निर्माण कार्य अधर में लटका हुआ है.
वहीं दूसरी ओर इसी पंचायत में तेतराही तेलिया पोखर के समीप तीन बटिया से बाबा राजा सलेश स्थान दौलतपुर के निकट तक ईट सोलिंग में गिट्टी बिछाकर उसे रोलर से दाबकर छोड़ दिया गया है. इस पथ की लंबाई 630 मीटर है.तथा कार्य प्रारंभ की तिथि 12.04.2021 एवं कार्य समाप्ति की तिथि 11.01.2022 प्राक्कलन बोर्ड में अंकित किया गया है, जिसमें प्राक्कलन राशि 37,19,070 रुपये एवं पांच वर्ष का अनुरक्षण राशि 1,70, 655 रुपये निर्धारित किया गया है. पूरे पथ में कंक्रीट सीमेंट से 630 मीटर की लंबाई में पीसीसीकरण कार्य किया जाना है. इसका संवेदक बेगूसराय के राहतपुर गांव के रुपम देवी हैं.इस पथ के कार्यकारी एजेंसी- ग्रामीण कार्य विभाग कार्य प्रमंडल मंझौल बखरी है. इस पथ के निर्माण कार्य को भी अधूरा छोड़ दिया गया है, जिससे स्कूली बच्चों के अलावे आमजनों के आवागमन में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है. साथ ही सड़क पर से उड़ रही धूलकण से भी लोगों को आनेजाने में काफी परेशानी झेलनी पड़ती है. स्थानीय लोगों ने जिला प्रशासन एवं विभागीय अधिकारियों से अविलंब अधुरा पड़े सड़क निर्माण कार्य को पूर्ण करने की मांग की है, ताकि लोगों को इस पथों से आने जाने में सुविधा हो सकें.