खोदावंदपुर/बेगूसराय। खोदावन्दपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में बुधवार की बीती रात हथियार के बल पर अधेड़ व्यक्ति द्वारा एक विवाहिता के साथ दुष्कर्म करने का मामला प्रकाश में आया है. घटना के संदर्भ में पीड़िता ने स्थानीय थाना में लिखित शिकायत कर न्याय की गुहार लगायी है.उन्होंने पुलिस को दिये आवेदन में बताया है कि 31 अगस्त की रात्रि लगभग 09 बजे मैं घर में अकेली सोयी हुई थी, तभी खोदावंदपुर पंचायत के मुसहरी गांव निवासी स्वर्गीय कलपू महतो के पुत्र रामकृष्ण महतो आया और मेरे घर में घुसकर बिछावन पर चला आया. उसने मेरे साथ जबरन दुष्कर्म करने का प्रयास करने लगा. विरोध करने पर रामकृष्ण ने पिस्टल निकालकर मेरे ऊपर तान दिया और मेरे साथ दुष्कर्म किया. गलत काम करने के बाद जाते जाते धमकी देते हुए कहा कि घटना के बारे में किसी से बताओगी तो तुझे जान से मार देंगे.मुझे कोई कुछ बिगाड़ नहीं सकता है.
कहते हैं आरोपी-
घटना के संदर्भ में पूछे जाने पर आरोपी राम कृष्ण महतो ने बताया कि राधे राधे भला हम ऐसा गंदा काम कर सकते हैं. सीताराम जी ने जो किया है, वह अच्छा किया है. आगे भी अच्छा ही होगा.
बोले थानाध्यक्ष-
पीड़िता द्वारा आवेदन मिला है, प्रथम दृश्या मामला संदेहास्पद लगाता है.विवाहिता द्वारा लगाये गये आरोपों का गहन जांच पड़ताल किया जा रहा है. जांच के बाद आवश्यक कार्रवाई की जायेगी.
सुदीन राम, थानाध्यक्ष, खोदावंदपुर थाना.