खोदावन्दपुर में चार पंचायतों के उपमुखिया एवं वार्ड सदस्यों का तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित

खोदावंदपुर/बेगूसराय। प्रखंड क्षेत्र के दौलतपुर, फफौत, खोदावन्दपुर एवं मेघौल पंचायतों के उप मुखिया एवं वार्ड सदस्यों का तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरुआत गुरुवार को किया गया.प्रखंड मुख्यालय स्थित कर्पूरी भवन के सभागार में आयोजित इस कार्यक्रम का उदघाटन करते हुए बीडीओ राघवेंद्र कुमार ने कहा कि त्रिस्तरीय पंचायती राज व्यवस्था में पंचायत प्रतिनिधियों के जिम्मे पंचायत का विकास कार्य होता है. पंचायत की विभिन्न विकास योजनाओं का क्रियान्वयन भी पंचायत प्रतिनिधियों के द्वारा ही किया जाता है. पंचायती राज विभाग के निर्देशों के आलोक में विभिन्न योजनाओं का क्रियान्वयन किया जाता है. इसलिए पंचायत प्रतिनिधियों को उनके अधिकार एवं कर्तव्य की जानकारी देना आवश्यक है. इसी उद्देश्यों को लेकर पंचायत प्रतिनिधियों का यह प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया है. उन्होंने कहा कि पंचायत के विभिन्न वार्डों में वार्ड क्रियान्वयन समिति मुख्यमंत्री नल जल योजना, मुख्यमंत्री नली गली योजना, लोहिया स्वच्छ बिहार योजना का संचालन करती है. अन्य महत्वपूर्ण कार्य भी वार्ड क्रियान्वयन समिति द्वारा किए जाते हैं. उन्होंने इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के जरिए अपने कर्तव्यों को करने की प्रेरणा लेने की अपील पंचायत प्रतिनिधियों से की. इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में चार पंचायतों के उपमुखिया एवं वार्ड सदस्यों ने भाग लिया.