खोदावंदपुर/बेगूसराय। बरियारपुर पूर्वी पंचायत के वार्ड छह से एक नाबालिक युवक बुधवार को अचानक घर से लापता हो गयी.इससे उनके परिजन काफी परेशान हैं. लापता युवती बरियारपुर पूर्वी गांव निवासी रजनीश कुमार व रेखा देवी की 17 वर्षीया पुत्री नेहा कुमारी है. इस संदर्भ में परिजनों ने बताया कि घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को भी दे दिया गया है. उन्होंने बताया कि लापता युवती मन बुद्धि का है. परिजनों ने बताया कि नेहा की खोजबीन आस-पास के गांवों एवं अपने सभी संगे संबंधियों के यहां भी काफी खोजबीन की, परंतु कुछ भी पता नहीं चल सका है. युवती का परिजन बहुत ही गरीब है, जो किसी तरह मजदूरी कर बच्चों का भरण-पोषण कर रहे हैं.