खोदावन्दपुर: उत्क्रमित मध्य विद्यालय दौलतपुर नवटोलिया में केक काटकर मनाया गया सर्वपल्ली डॉ राधाकृष्णन का जन्मदिन

खोदावंदपुर/बेगूसराय। पूर्व राष्ट्रपति सर्वपल्ली डॉ राधाकृष्णन का जन्मदिन शिक्षक दिवस के रूप में मनाया गया. इस मौके पर क्षेत्र के उत्कृष्ट मध्य विद्यालय दौलतपुर नवटोलिया में सोमवार को डीपीओ सर्व शिक्षा डॉ जमाल मुस्तफा, जिला प्रोग्राम पदाधिकारी नीतेश कुमार, बीईओ दानी राय एवं कृषि विज्ञान केंद्र खोदावंदपुर के वरीय वैज्ञानिक सह प्रधान डॉ रामपाल ने संयुक्त रूप से केक काटकर किया. आगत अतिथियों का स्वागत विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक मोहम्मद अब्दुल्लाह के द्वारा मिथिला की पाग, चादर एवं बुके भेंट कर किया गया.विद्यालय के शिक्षक नाफे कौनेन, शिक्षिका मोती कुमारी समेत दर्जनों छात्र छात्राएं मौजूद थी. आयोजित कार्यक्रम को संबंधित करते हुए डीपीओ ने बच्चो को डॉ सर्वपल्ली राधा कृष्णन और वर्तमान राष्ट्रपति द्रोपती मुर्मू के जीवन से सिख लेकर लगन के साथ पढ़ने को कहा, ताकि ये भी जीवन इन्हीं लोगों के तरह ऊंचे पदों को सुशोभित कर सकें. वहीं इसी विद्यालय के दर्जनों छात्र छात्राओं ने अपने अपने घरों के आस-पास से लावारिस आम के पौधों को कृषि विज्ञान केन्द्र के अधिकारियों को समर्पित किया.