खोदावंदपुर/बेगूसराय। बरियारपुर पश्चिमी पंचायत स्थित नागाधाम के महंत स्वामी धर्म दास जी महाराज एवं उप महंत भवानी दास को असमाजिक तत्वों द्वारा तंग तबाह करने एवं जान से मारने एवं आश्रम में आग लगा देने की धमकी मिली है। नागाधाम के उप महंत ने खोदावंदपुर पुलिस को लिखित आवेदन देकर जान माल की सुरक्षा की गुहार लगाई है. उप महंत ने पुलिस को दिये आवेदन में बताया है कि बरियारपुर पश्चिमी गांव के राम बाबू महतो का पुत्र अमरजीत कुमार नागाधाम की जमीन पर अवैध कब्जा जमाने का प्रयास कर रहा है. वह अपने साथियों के साथ बराबर नागाधाम की संपत्तियों को नुकसान पहुँचाता है. अमरजीत पिछले दिनों नागाधाम में हुए नवग्रह शांति यज्ञ एवं गुरु पूजन महोत्सव के दौरान उपद्रव किया. वह इस मठ के महंत एवं उप महंत को जान से मार डालने की धमकी दे रहा है.पीड़ित उपमहंत ने बताया कि अमरजीत अपने अन्य दोस्तों के साथ चार सितंबर की रात्रि में गुरुपूजन महोत्सव में टेन्ट से किराये पर लाये गये आधे दर्जन कुर्सियां को तोड़ दिया तथा आश्रम में आग लगा देने की भी धमकी दिया है. उन्होंने बताया कि नागाधाम परिसर में बनाये गये मनरेगा भवन के एक कमरे में भूसा रखकर उन्हीं के द्वारा अतिक्रमण कर लिया गया है. इतना ही नहीं अमरजीत छह माह पूर्व आश्रम का उसने एक चौकी भी तोड़ दिया था. उपमहंत ने बताया कि अमरजीत अपने अन्य दोस्तों के साथ लगातार आश्रम में छोटी बड़ी घटनाओं का अंजाम देते रहता है, जिसकी सूचना पंचायत के जनप्रतिनिधियों एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं को भी दिया जा चुका है. वहीं घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मामले की गहन जांच पड़ताल करने में जुट गयी है.