पुलिस ने शराब मामले में गिरफ्तार तीनों धंधेबाजों को भेजा न्यायिक अभिरक्षा में, एसपी ने खोदावन्दपुर थाना पहुंचकर आरोपियों ने किया गहन पूछताछ *5392.440 मिलीलीटर शराब मामले में प्राथमिकी दर्ज*

खोदावंदपुर/बेगूसराय। उत्पाद विभाग पटना की टीम ने विभूतिपुर एवं खोदावन्दपुर पुलिस के सहयोग से 5392.440 मिलीलीटर जब्त शराब मामले में गिरफ्तार तीनों धंधेबाजों को मंगलवार को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया है. इस मामले में 21 नामजद एवं अन्य अज्ञात लोगों के विरुद्ध स्थानीय थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
न्यायिक अभिरक्षा में भेजने से पूर्व बेगूसराय एसपी योगेन्द्र कुमार ने खोदावन्दपुर थाना पहुंचकर गिरफ्तार तीनों धंधेबाजों से गहन पूछताछ की. पूछताछ के क्रम में अवैध विदेशी शराब के धंधा का अंतरजिला गिरोह का खुलासा हुआ है. एसपी ने थानाध्यक्ष को इस मामले में गहरायी से अनुसंधान करने तथा धंधा में संलिप्त सभी आरोपियों को शीघ्र ही गिरफ्तार करने का निर्देश दिया है. मौके पर एसडीपीओ सत्येन्द्र कुमार सिंह, पुलिस निरीक्षक दीपक कुमार समेत अन्य अधिकारी मौजूद थे. थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार समस्तीपुर जिला के विभूतिपुर थाना क्षेत्र के पतेलिया गांव निवासी स्वर्गीय सीताराम सिंह का पुत्र शुभम कुमार एवं इसी गांव के प्रलयंकर सिंह का पुत्र शैलेश कुमार तथा बेगूसराय जिला के मंसूरचक थाना क्षेत्र के मकदमपुर निवासी राम जीवन चौधरी का पुत्र अनिल चौधरी को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार शुभम के निशानदेही पर वैशाली, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, बेगूसराय जिला के लगभग दो दर्जन युवक तथा शराब लदे जब्त गाड़ी मालिक एवं अन्य के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम के तहत नामजद प्राथमिकी दर्ज किया गया है. शराब की बड़ी खेप जब्त होने एवं अंतरजिला शराब धंधेबाजों के सरगना का खुलासा होने से कारोबारियों में हड़कंप मचा हुआ है.
बताते चले कि दौलतपुर पंचायत के मोहनपुर गांव स्थित बूढ़ीगंडक नदी के बांध किनारे से चार सितंबर की देर रात एक ट्रक पर लद्दी भारी मात्रा में शराब जब्त की थी. और पुलिस ने इस मामले में एक ट्रक, एक पिकअप, एक जाइलो गाड़ी एवं दो अपाची बाइक भी बरामद की थी.