बेगूसराय: कृषि यंत्रीकरण विषय पर युवक युवतियों को दिया गया पांच दिवसीय प्रशिक्षण, कृषि विज्ञान केन्द्र खोदावन्दपुर में कार्यक्रम आयोजित

खोदावंदपुर/बेगूसराय। आज के बदलते समय के अनुसार अब किसानों को विभिन्न कृषि मशीनों के बारे में जानकारी होना अत्यंत आवश्यक है.जिससे वे कम लागत व समय में ज्यादा से ज्यादा पैदावार कर सकें. इसी उदेश्य को लेकर कृषि विज्ञान केंद्र खोदावंदपुर के प्रशिक्षण कक्ष में ग्रामीण युवक व युवतियों के रोजगार के लिए कृषि यंत्रीकरण विषय पर पांच दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया.प्रशिक्षण कार्यक्रम गत 25 अगस्त से शुभारंभ किया गया था, जो 30 अगस्त को संपन्न हो गया.इस प्रशिक्षण में कुल क्षेत्र के 34 युवक एवं युवतियों ने भाग लिया. इसकी जानकारी कृषि विज्ञान केन्द्र खोदावन्दपुर के वरीय वैज्ञानिक सह प्रधान डॉ रामपाल के द्वारा दिया गया. उन्होंने समस्त युवक युवतियों को कृषि में यंत्रीकरण का महत्व के बारे में विस्तार से बताया.साथ ही सभी प्रशिक्षणार्थियों का मनोबल भी बढ़ाया. वहीं प्रशिक्षक डॉ सुषमा टम्टा ने प्रशिक्षण के विषय की रूपरेखा पर विस्तार से चर्चा की. तथा कृषि में प्रयुक्त होने वाली मशीनों के प्रयोग एवं अपना ज्ञान से रोजगार शुरू करने की बात कहीं. साथ ही इस कार्य में अन्य लोगों को भी सहयोग करने को कही, ताकि पैदावार में बढ़ोतरी हो और हमारा देश आत्मनिर्भर बन सकें. इन पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में युवाओं को ट्रैक्टर की जानकारी भी दी गयी और ट्रैक्टर में लगने वाली समस्त मशीनों जैसे हैप्पी सीडर, रोटावेटर, बूम स्प्रेयर, लेजर लैंड लेवलर, जीरो टिलेज, रीपर कम बाइंडर आदि मशीनों का संपूर्ण जानकारी भी दी गयी.