खोदावन्दपुर/बेगूसराय। मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी लोकल कमिटी खोदावन्दपुर छौड़ाही के कार्यकर्ताओं ने अपनी 12 सूत्री मांगों के समर्थन में आगामी 8 सितंबर को प्रखंड सह अंचल कार्यालय खोदावंदपुर के समक्ष धरना प्रदर्शन करेगें.इसकी लिखित सूचना माकपा अंचलमंत्री मोहम्मद अब्दुल्लाह, खेतिहर मजदूर यूनियन के अंचलमंत्री अब्दुल कुद्दूस, वरिष्ठ नेता रामबहादुर सुमन, नेतराम यादव, इस्तियाक आलम, सुरेन्द्र प्रसाद महतो आदि ने प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी एवं थाना प्रभारी को दिया है. उन्होंने अधिकारियों को दिये आवेदन में बताया है कि प्रखंड में व्याप्त भ्रष्टाचार, अनियमित बिजली आपूर्ति, खाद की किल्लत, बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी एवं जिले को बाढ़ व सुखाड़ त्रस्त क्षेत्र घोषित करने समेत 12 सूत्री मांगों को लेकर आठ सितंबर को 12 बजे दिन से 4 बजे शाम तक प्रखंड व अंचल कार्यालय पर धरना प्रदर्शन करेगी.