बेगूसराय: श्रीबाबू के नमक सत्याग्रह स्थल गढ़पुरा में पिछले 10 वर्षों में एक इंच तक भी जमीन जिला प्रशासन ने नहीं किया अधिग्रहण: राजीव

खोदावंदपुर/बेगूसराय। नमक सत्याग्रह गौरव यात्रा समिति के राष्ट्रीय महासचिव राजीव कुमार ने एक प्रेस विज्ञप्ति गुरुवार को जारी कर बताया है कि 22 दिसंबर 2013 को आधुनिक बिहार के निर्माता बिहार केसरी डॉ श्री कृष्ण सिंह की कर्मभूमि गढ़पुरा के ऐतिहासिक व गौरवशाली नमक सत्याग्रह स्थल पर पहुंच कर सीएम नीतीश कुमार ने अपना श्रद्धा सुमन अर्पित किए थे, और राष्ट्रीय महत्व के तुल्य एक स्मारक निर्माण की घोषणा की थी। इसको लेकर सीएम नीतीश कुमार ने नमक सत्याग्रह स्थल पर शिलान्यास भी किया था। राष्ट्रीय महासचिव राजीव ने कहा कि महामहिम राज्यपाल के द्वारा एक विशेष अधिनियम के तहत 71 डिसमिल जमीन के अधिग्रहण की अधिसूचना भी जारी की गयी.बावजूद दस वर्ष बीत जाने के बाद भी जिला प्रशासन के द्वारा अबतक एक इंच तक भी जमीन का अधिग्रहण नहीं किया गया है। इसकी लिखित शिकायत मुख्यमंत्री सचिवालय में एक सितंबर को सीएम नीतीश कुमार से की है।