खोदावंदपुर: स्वाबलंबन की दिशा में उल्लेखनीय भूमिका निभा रही जीविका दीदी- बीडीओ, स्वाबलंबन उत्सव कार्यक्रम का किया गया आयोजन

खोदावंदपुर/बेगूसराय। प्रखंड मुख्यालय स्थित जीविका कार्यालय में शुक्रवार को स्वाबलंबन उत्सव का आयोजन किया गया. जीविका से जुड़ें इस कार्यक्रम का उद्घाटन प्रखंड विकास पदाधिकारी राघवेंद्र कुमार, जीविका के प्रखंड परियोजना समन्वयक सुदीप कुमार वर्मा, सामाजिक विकास प्रबंधक राकेश कुमार, जिला संसाधन सेवी राजीव कुमार एवं संचार प्रबंधक विधाता समेत अन्य अतिथियों ने संयुक्त रुप से दीप प्रज्वलित कर किया. आगत अतिथियों का स्वागत प्रखंड जीविका कार्यालय के कर्मियों के द्वारा माला पहनाकर एवं बुके भेंटकर किया गया.इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बीडीओ राघवेन्द्र कुमार ने कहा कि जीविका दीदियां कुटीर उद्योगों के जरिए स्वाबलंबी बन रही है, जिससे समाज प्रगति के पथ पर आगे बढ़ रहा है. उन्होंने कहा कि सरकार ने समय समय पर जीविका दीदीयों को प्रोत्साहित कर रही है. स्वरोजगार के माध्यम से जीविका दीदीयों अपने परिवार को आर्थिक उन्नति के रास्ते पर ले जा रही है. जीविका दीदीयों के क्रियाकलापों की जितनी भी प्रशंसा की जाय कम होगी.वहीं जीविका के प्रखंड परियोजना समन्वयक सुदीप कुमार वर्मा ने कहा कि किराना दुकान, बकरी पालन, फल व सब्जी की दुकान, चाय नाश्ते की दुकान आदि के जरिए जीविका दीदीयां औसतन चार हजार रुपये आमदनी कर रही है. सर्वेक्षण से पता चला है कि जीविका दीदीयों की संपत्ति में पचास प्रतिशत से अधिक की वृद्धि हुई है. जीविका दीदीयों द्वारा निर्मित पापड़, कचौड़ी, आचार जैसे खाद्य सामग्रियों की मांग बाजार में है. इसके अलावे भी जीविका दीदीयां कई क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य कर रही है. उन्होंने बताया कि प्रखंड क्षेत्र के 247 परिवार जीविका दीदीयों के कुटीर उद्योगों से जुड़ें हैं, जो आत्मनिर्भर बन गये हैं. उन्होंने कहा कि सरकार भी जीविका दीदीयों को नल का जल, शौचालय, जीवन बीमा, राशन, सुरक्षित आवास आदि योजनाओं से जोड़कर इन्हें प्रोत्साहित कर रही है. कार्यक्रम में जीविका के जिला इकाई से जुड़ें सामाजिक विकास प्रबंधक राकेश कुमार, जिला संसाधन सेवी राजीव कुमार, संचार प्रबंधक विधाता, प्रखंड संसाधन सेवी मोनी कुमारी, क्षेत्रीय समन्वयक शिशिर चन्द्र, लेखापाल राहुल कुमार, सामुदायिक समन्वयक रिंकू कुमारी, भरत कुमार, नोडल राजीव कुमार, वशिष्ठ पासवान, राजू दास समेत अन्य जीविका कर्मी मौजूद थे. आयोजित कार्यक्रम में शतत जीविकोपार्जन योजना से जुड़ी क्षेत्र की 40 जीविका दीदीयों ने भाग लिया. इस मौके पर सभी जीविका दीदीयों को अमरूद का पौधा एवं प्रशस्ति-पत्र भेंट किया गया.