खोदावन्दपुर/बेगूसराय। जिले में घूम रहे कुख्यात सुपारी किलर गुलशन कुमार को पुलिस ने सिंघौल ओपी क्षेत्र के मितन बाबा स्थान गाछी के पास से पुलिस ने पूरी घेराबंदी कर सोमवार को उसे एक लोडेड पिस्टल, 10 जिंदा कारतूस, एक मोबाइल एवं एक बाइक के साथ गिरफ्तार कर लिया है।इसकी जानकारी एसपी योगेन्द्र कुमार ने दी है। वे मंगलवार को अपने कार्यालय कक्ष में मीडिया कर्मियों से वार्तालाप करने के दौरान कहीं। एसपी ने बताया कि जब फरवरी माह में टॉप टेन अपराधियों का एक सूची तैयार किया जा रहा था, उसमें गुलशन कुमार का भी नाम शामिल था। मेरे द्वारा इसके घर की कुर्की करने के बाद पांच हजार रुपये का इनाम इस पर घोषित किया गया था। इसको गिरफ्तार करने के लिए सदर एसडीपीओ अमित कुमार के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया था। जिसमें सदर एसडीपीओ के अलावे रतनपुर ओपीध्यक्ष समेत अनेक पुलिस बल शामिल थे। एसपी ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी के विरुद्ध एक दर्जन अपराधिक मामले पूर्व से ही थाने में दर्ज है, जिसमें से चार मामले तो हत्या करने के ही दर्ज हैं। एसपी ने बताया कि इसका कार्य क्षेत्र मटिहानी, रामदीरी, सिंधौल और सदर के अलावे अन्य थाने भी हैं। अपराध की दृष्टिकोण से इसके फरार रहने से क्षेत्र संवेदनशील बना हुआ था। इसके गिरफ्तारी होने के बाद सदर क्षेत्र पर एक प्रभावी और सकारात्मक असर पड़ेगा। इसके ऊपर जितने भी मामले दर्ज हैं, सभी मामलों को कंप्लीट करा रहे हैं। सभी मामलों को स्पीडी ट्रायल में ले जाएंगे और इस पर जो भी कड़ी से कड़ी सजा होगी, चाहे वह फांसी की सजा क्यों ना हो? वह हम लोग बहुत जल्दी कराएंगे। एसपी ने बताया कि हमेशा यह अपराधी अपराध करने के बाद बेंगलौर भाग जाया करता था और बंगलौर में किसी कॉलेज के पास एक कमरा लेकर वहां रहता था और मॉल में गार्ड की नौकरी करता था। जैसे इसके पैसे समाप्त हो जाते थे, उसके बाद फिर यह बेगूसराय आ जाता था और जो भी इसको सुपारी देता था। वहां जाकर गोली चलाकर दहशत फैलाता था और पुनः वापस बंगलोर चला जाता था। उन्होंने बताया कि पूछताछ में पता चला है कि जो भूमि विवाद लंबित रहता था, वह भू माफिया इससे संपर्क करता था और वहां जाकर यह अपराधी गोली चला कर दहशत फैलाने का काम करता था तथा जबरन उसके जमीन पर कब्जा दिलवाने का काम करता था। एसपी ने कहा पूछताछ में जितने भी सुपारी देकर पिछले 5 से 6 वर्षो के अंदर भू माफिया ने इसको काम दिया है, उन सभी भू माफियाओं की सूची हमने बना लिया है, आने वाले दिनों में हम लोग उन पर भी कठोर कार्रवाई करेंगे।