मेघौल गांव में अतिक्रमित सरकारी भूमि को खाली करवाने का निर्देश।

खोदावंदपुर/बेगूसराय। मेघौल गांव में ग्रामीणों की शिकायत पर अंचल अधिकारी ने अतिक्रमित सरकारी भूमि को खाली करवाने का निर्देश दिया है.बुधवार को प्रभारी अंचल निरीक्षक कुमार रजनीश ने अतिक्रमित स्थल पर पहुंचकर जायजा लिया और सरकारी जमीन को अतिक्रमण किये हुए लोगों को अविलंब खाली करने की बात कहीं.मिली जानकारी के अनुसार स्थानीय लोगों के द्वारा सड़क किनारे बने पक्की नाले पर गिट्टी, बालू, ईट समेत अन्य सामग्री रख दिया गया है.जिससे लोगों को आने-जाने में काफी परेशानी होती रहती है और जगह जगह जलजमाव की समस्या भी उत्पन्न हो जाती है.इसी को लेकर स्थानीय कुछ लोगों के द्वारा सरकारी जमीन को अतिक्रमण कर लेने की शिकायत की गयी थी, जिसके आलोक में यह कार्रवाई की गयी.