खोदावंदपुर/बेगूसराय। प्रखंड मुख्यालय स्थित कर्पूरी भवन में बुधवार को प्रखंड उर्वरक निगरानी समिति की बैठक प्रखंड प्रमुख संजू देवी की अध्यक्षता में आयोजित की गयी. बैठक में किसानों को निर्धारित मूल्य पर ही नैनो यूरिया उपलब्ध करवाने के संदर्भ में विचार विमर्श किया गया. इस मौके पर कृषि विभाग के कर्मियों, खाद दुकानदारों एवं विभिन्न राजनीतिक दलों के कार्यकर्ताओं ने भाग लिया. इस मौके पर प्रभारी बीएओ पारसनाथ काजी ने खाद विक्रेताओं को अपने दुकान के आगे स्टॉक पंजी उपलब्ध रखने एवं निर्धारित मूल्य पर सुगमता से किसानों को खाद उपलब्ध करवाने का निर्देश दिया. इस मौके पर सामाजिक कार्यकर्ताओं की मांग पर प्रखंड क्षेत्र के सभी उर्वरक विक्रेताओं व राजनीतिक दलों के कार्यकर्ताओं का एक वाट्सएप ग्रुप से जोड़ने का निर्णय लिया गया.बैठक में बीडीओ राघवेंद्र कुमार, सीओ अमरनाथ चौधरी, उप प्रमुख नरेश पासवान, सागी पंचायत के मुखिया इरशाद आलम, भाजपा मंडल अध्यक्ष शशिभूषण महतो, भाकपा अंचलमंत्री उदयचन्द्र झा, माले नेता अवधेश कुमार, राजद के जियाउर रहमान, जदयू के शंकर यादव, पूर्व उपप्रमुख रामचन्द्र दास, कृषि समन्वयक मनोज कुमार गुप्ता, शालीग्राम सिंह, किसान सलाहकार समेत अन्य लोग मौजूद थे.