खोदावंदपुर/बेगूसराय। प्रखंड मुख्यालय स्थित कर्पूरी भवन में बुधवार को ब्रजपात एवं बाढ़ से बचाव के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया.आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम का उदघाटन अंचलाधिकारी अमरनाथ चौधरी एवं जिला आपदा प्रबंधन के सलाहकार मोहम्मद हुसैन रिजवी ने संयुक्त रूप से किया.इस मौके पर अंचलाधिकारी ने कहा कि अक्सर बरसात के समय बज्रपात होने से लोगों की जान चली जाती है.इसलिए बज्रपात से बचने के तरीकों की जानकारी होना जरूरी है. उन्होंने बाढ़ से होने वाले जान माल की भारी क्षति से बचाव के लिए समय रहते उपाय करने की जरूरत पर विशेष बल दिया. बाढ़ से सुरक्षा के लिए प्रशिक्षित स्वयं सेवकों की तैनाती बूढ़ीगंडक नदी के तटबंध पर करने की जरूरत बताया.अंचलाधिकारी ने बिहटा में आपदा प्रबंधन से जुड़े प्रशिक्षण कार्यक्रम में स्वयं सेवकों को भेजने के लिए सूची उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. इस कार्यक्रम में वार्ड सदस्यों एवं चयनित स्वयं सेवकों को जिला प्रशिक्षक मोहम्मद गुलाम कादिर एवं राजेश चौरसिया ने बाढ़ एवं बज्रपात से बचाव के लिए मार्क ड्रिल के जरिए प्रशिक्षण दिया.
वहीं दूसरी ओर प्रशिक्षणार्थियों ने आरोप लगाया कि प्रशिक्षण कार्यक्रम में भाग लेने वाले लोगों के लिए पेयजल, नाश्ता व भीषण गर्मी में पंखा की व्यवस्था नहीं थी, जिससे प्रशिक्षणार्थियों को काफी परेशानी हुई.