खोदावन्दपुर: सागी एवं दौलतपुर भाकपा का शाखा सम्मेलन आयोजित

खोदावंदपुर/बेगूसराय। सागी एवं दौलतपुर पंचायत भाकपा का संयुक्त शाखा सम्मेलन शनिवार को सामुदायिक भवन दौलतपुर में संपन्न हुआ. सम्मेलन की अध्यक्षता अशर्फी पासवान एवं उमेश पासवान की अध्यक्ष मंडली ने की. इस सम्मेलन में पार्टी संगठन को वार्ड स्तर पर मजबूत बनाने का निर्णय लिया गया. साथ ही आगामी एक अगस्त को होने वाले पार्टी के अंचल सम्मेलन की तैयारी के बारे में विचार विमर्श किया गया. इस मौके पर सागी के शाखा मंत्री रामचन्द्र महतो, सहायक शाखा मंत्री मोहम्मद सितारे, विजय कुमार वर्मा तथा दौलतपुर शाखा से जयनारायण पासवान, सहायक शाखामंत्री राम नरेश महतो एवं रामकुमार शर्मा तथा बरियारपुर पूर्वी शाखा से शाखामंत्री रामाशीष महतो को सर्वसम्मति से निर्वाचित किया गया. सम्मेलन को अंचलमंत्री उदयचन्द्र झा, राजकुमार पासवान, राम अकबाल चौधरी आदि ने संबोधित किया.