मंझौल के दिवाकर बने बिहार सीनियर वालीबॉल टीम के मैनेजर, बधाई देने वालों का लगा है तांता

खोदावंदपुर/बेगूसराय। मंझौल निवासी वालीबॉल कोच दिवाकर भारती का चयन 04 से 11 जनवरी 2026 तक वाराणसी में आयोजित सीनियर राष्ट्रीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता में भाग लेने वाले बिहार टीम के मैनेजर के रूप में किया गया है. इनका चयन बेगूसराय जिला अंतर्गत नवभारत क्लब बीहट और बिहार वॉलीबॉल संघ के संयुक्त तत्वावधान में 28 से 31 दिसम्बर 2025 तक आयोजित बिहार राज्य सीनियर पुरुष एवं महिला वालीबॉल प्रतियोगिता में चयनित बिहार टीम के लिए किया गया है. बताते चलें कि श्री भारती पिछले चार दशक से भी अधिक समय से वालीबॉल के संवर्धन और उसके प्रचार-प्रसार के लिए अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं. कटिहार जिले में अपने सेवा के क्रम में तत्कालीन बिहार वॉलीबॉल संघ के सचिव अंतर्राष्टीय वालीबॉल कोच शेखर बोस के दिशा-निर्देश पर वहाँ उन्होंने 1996 में कटिहार जिला वॉलीबॉल संघ के अवैतनिक सचिव के रूप में कार्यभार संभाल कर अद्यतन सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं. वर्ष 1998 में उन्होंने कोलकत्ता स्थित साई सेंटर से एन आई एस किया और उसी साल दिसम्बर में भारतीय वॉलीबॉल महासंघ के तत्वावधान में राष्ट्रीय निर्णायक के लिए आयोजित परीक्षा में भी शामिल होकर सफल हुए थे. इससे पूर्व बिहार रेफरी एवं अम्पायर एसोसिएशन, पटना के तत्वाधान में आयोजित परीक्षा में शामिल होकर अखण्ड बिहार के तीन रेफरी सचिवालय के दूर्गा दत्त झा, टिस्को जमशेदपुर के सुनील कुमार राय के साथ इन्होंने भी उत्तीर्णता प्राप्त किया था.श्री भारती अखण्ड बिहार के कई प्रतियोगिताओं में तकनीकी पदाधिकारी के कर्तव्यों का भी सफलता पूर्वक निर्वहन कर चुके हैं. इनके पैतृक गाँव मंझौल सहित बेगूसराय में भी कई राज्य स्तरीय वालीबॉल प्रतियोगिताओं का सफल आयोजन इनके कुशल मार्गदर्शन में किया गया है. श्री भारती के बिहार टीम के मैनेजर के रूप चयन होने पर बेगूसराय जिला वॉलीबॉल संघ के संरक्षक पूर्व मेयर उपेन्द्र प्रसाद सिंह, सचिव राकेश कुमार, दूरदर्शन दिल्ली के वरिष्ठ पत्रकार और संघ के पद-धारक राजेश राज, रामनारायण चौधरी, भाजपा नेता और संघ के संयुक्त सचिव शुभम् कुमार, राम प्रवेश सिंह, रामाज्ञाया सिंह, अमन कुमार राजा, खड़ग नारायण सिंह, अमृत गोपाल भारती, शिक्षक नेता सुदेश कुमार, इफ्तिखार आलम सहित अन्य गणमान्य लोगों ने उनको बधाई और मुबारकबाद दिया है. साथ ही आशा व्यक्त किये हैं कि उनके नेतृत्व में बिहार टीम का आगामी राष्ट्रीय प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन होगा.