खोदावंदपुर,बेगूसराय। अखिल भारतीय गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के सौजन्य से ज्योति कलश रथ यात्रा का भ्रमण किया गया. सोमवार को रथ भ्रमण के दौरान गायत्री परिवार से जुड़ें सदस्यों ने जगह-जगह फूल मालाओं से उनका जोरदार स्वागत किया. इस शक्ति कलश शोभायात्रा में खोदावंदपुर गायत्री परिवार से जुड़े लोगों ने बढ़ चढ़कर अपनी भागीदारी निभायी.यह शोभा यात्रा प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांवों से होती हुई खोदावंदपुर प्रखंड मुख्यालय पहुंची, जहां लोगों ने इस शक्ति कलश शोभा यात्रा का भव्य स्वागत किया. इसकी जानकारी गायत्री परिवार के प्रखंड संयोजक डॉ देवेन्द्र कुमार विमल ने दी. गायत्री परिवार के चंदन कुमार, बैद्यनाथ सहनी, जवाहर महतो, सीताराम महतो, नंदलाल ठाकुर, जवाहर चौधरी, गजेन्द्र प्रसाद जयसवाल, हरिश दास सहित अन्य ने बताया कि लोगों के कल्याण के उद्देश्य से यह गायत्री शक्ति कलश शोभायात्रा निकाली गयी है. लोगों में संस्कार का उदय करना, भाईचारा बढ़ाना एवं आपसी द्वेष को मिटाना इसका मुख्य उद्देश्य है.