खोदावंदपुर,बेगूसराय। रविवार की दोपहर बेगूसराय-रोसड़ा मुख्य पथ एस एच 55 पर जेसीबी की ठोकर से बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया. जख्मी युवकों की पहचान बरौनी थाना क्षेत्र के मथुरापुर गांव निवासी सूरज दास के पुत्र अजीत कुमार तथा छौड़ाही थाना क्षेत्र के शाहपुर गांव निवासी सहेंदर राम के पुत्र मिथिलेश कुमार के रूप में की गया. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बाइक सवार रोसड़ा से बेगूसराय की ओर जा रहा था. रास्ते में सीमान चौक के समीप विपरीत दिशा से आ रही जेसीबी ने बाइक में जोरदार ठोकर मार दिया. जिससे बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया. स्थानीय लोगों ने जख्मी दोनों युवकों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र खोदावंदपुर में भर्ती कराया, जहाँ चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति गंभीर देख जख्मी अजीत व मिथिलेश को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय रेफर कर दिया. जेसीबी का चालक गाड़ी सहित गाड़ी सहित भागने में सफल रहा.जख्मी बाइक चालक अजीत कुमार की स्थिति चिंताजनक बतायी जा रही है. वहीं दूसरी ओर घटना की सूचना मिलते ही 112 नंबर की पुलिस अधिकारी मदन कुमार ने दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की गहन जांच पड़ताल करने में जुट गयी.