रामायणी जनार्दन चौधरी का निधन, जताया शोक

खोदावंदपुर,बेगूसराय। जिला रामचरितमानस प्रचार संघ के वरिष्ठ सदस्य कमलपुर निवासी 83 वर्षीय जनार्दन चौधरी का निधन सोमवार की सुबह उनके आवास पर हो गया. स्वर्गीय चौधरी का अंतिम संस्कार मंगलवार की दोपहर सिमरिया धाम गंगा तट पर किया गया. इस अवसर पर दर्जनों की संख्या में उनके स्वजन और शुभेक्षु मौजूद थे. मुखाग्नि उनके ज्येष्ठ पुत्र संजय चौधरी उर्फ महात्मा ने दिया. जनार्दन चौधरी एक धर्म परायण, सनातनी और सामाजिक व्यक्तित्व के धनी थे. सनातन संस्कृति के प्रचार प्रसार में उनका सक्रिय योगदान रहा. स्वर्गीय चौधरी के निधन पर स्थानीय सांसद सह केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, बिहार सरकार के गन्ना विकास मंत्री संजय पासवान, नगर विधायक कुंदन सिंह, पूर्व सांसद सूरजभान सिंह, पूर्व विधायक अनिल चौधरी, राजेश कुमार टुना, सुदर्शन सिंह, अरुण कुमार मिश्रा, रामायणी अशोक मिश्र, राम लगन सिंह, बबलू चौधरी, चंदन चौधरी सहित कई लोगों ने शोक संवेदना व्यक्त करते हुए अपनी श्रद्धांजलि अर्पित किया है.