सरकारी रास्ता को अतिक्रमण मुक्त कराने की लगायी गुहार

खोदावंदपुर,बेगूसराय। सरकारी रास्ता पर पक्का गृह निर्माण किये जाने के आलोक में पीड़ित पक्ष ने खोदावंदपुर सीओ को आवेदन देकर रास्ता को अतिक्रमण से मुक्त करवाने की गुहार लगायी है. मेघोल पंचायत के वार्ड चार निवासी स्व. श्याम बिहारी सिंह के पुत्र मिथिलेश प्रसाद सिंह ने अपने छोटे भाई राम प्रवेश कुमार पर सरकारी रास्ता का अतिक्रमण कर घर बनाने का आरोप लगाया है. दिये गये आवेदन में बताया गया है कि बासगीत जमीन पर स्थानीय पंचों द्वारा आपसी बटवारा कर दिये जाने के बाद भी पंचों के निर्णय को नहीं मानते हुए सरकारी रास्ता का अतिक्रमण कर लिया गया है.