खोदावंदपुर,बेगूसराय। प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत गुरुवार को अश्विनी एच पी गैस ग्रामीण वितरक खोदावंदपुर के सौजन्य से दर्जनों महिलाओं को मुफ्त गैस कनेक्शन दिया गया. लाभुक महिलाओं को रसोई गैस सिलेंडर, चूल्हा, रेगुलेटर एवं गैस पाइप दिया गया. गैस कनेक्शन मिलने से लाभुक महिलाओं में खुशी देखी गयी. इसकी जानकारी ऑपरेटर अभिषेक कुमार उर्फ पप्पू ने दी.