खोदावंदपुर,बेगूसराय। गुरुवार को बाड़ा व्यापार चौक के समीप बेगूसराय-रोसड़ा मुख्य पथ एस एच 55 पर टैंकलोरी एवं बाइक की सीधी टक्कर में बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया.
इस सड़क हादसे की जानकारी मिलते ही लोगों की भीड़ जुट गयी. जख्मी बाइक सवार युवकों की पहचान बरियारपुर पश्चिमी पंचायत के वार्ड तीन निवासी देवेश कुमार पासवान के पुत्र यश राज एवं इसी गांव के वार्ड चार निवासी सत्य नारायण पासवान का पुत्र सौरभ कुमार के रूप में की गयी. स्थानीय लोगों ने जख्मी दोनों युवकों को इलाज के लिए एक निजी क्लिनिक पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति गंभीर देख चिकित्सकों ने यश राज को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय रेफर कर दिया. वहीं घटना की सूचना मिलते ही एएसआई मदन कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल करने में जुट गये और दुर्घटनाग्रस्त बाईक एवं टैंकलोरी को अपने कब्जे में ले लिया. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि रोसड़ा से बेगूसराय की ओर तेज गति से जा रही तेल टैंकर की चपेट में बाइक सवार आ गया, जिससे एक बाइक पर सवार दोनों युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया.